बाजार

Closing Bell: सेंसेक्स 307 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,750 के पार ; IT शेयरों में चमक

व्यापक बाजारों में BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 16, 2023 | 4:51 PM IST

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुए। दिन के कारोबार के अंतिम दौर में बैंकिंग शेयरों में आई बिकवाली से हालांकि तेजी में कमी आई। दिन के उच्चतम स्तर पर सेसेंक्स 682 अंकों  से भी ज्यादा मजबूत था। आज ग्लोबल मार्केट में कमजोर रुझान देखे गए।
आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 307 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 87 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

घरेलू बाजारों ने शुरुआती गिरावट के बाद की वापसी

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट आई, लेकिन जल्द ही उन्होंने वापसी कर ली। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 306.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 65,982.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,358.37 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,507.02 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 87.10 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,762.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,875.25 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,627.00 तक आया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह और आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। अमेरिका में महंगाई दर में उम्मीद से ज्यादा कमी आने और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट से शेयर बाजार की धारणा मजबूत हुई है।

Top Gainers

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व में प्रमुख रूप से तेजी रही।

Top Losers

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत घटकर 80.74 डॉलर प्रति बैरल रहा।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 550.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। सेंसेक्स बुधवार को 742.06 अंक और निफ्टी 231.90 अंक चढ़ा था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : November 16, 2023 | 4:02 PM IST