बाजार

Closing Bell : शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 61 हजार के पार

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 14, 2023 | 5:13 PM IST

स्टॉक मार्केट में मंगलवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 600 अंक की बढ़त के साथ 61 हजार के पार बंद हुआ।

ग्लोबल बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच दिग्गज कंपनी रिलायंस, आईटीसी, बैंकिंग और आईटी शेयरों में मजबूती से बाजार में तेजी आई। कारोबारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की लिवाली से भी धारणा को बल मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ 60,550 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 61,103 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में यह 600 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 61,032.26 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 भी 158.95 अंक या 0.89 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 17,929.85 अंक पर बंद हुआ।

आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 3.31 प्रतिशत की वृद्धि

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 3.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और विप्रो के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में बंद हुए।

दूसरी तरफ, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और मारुति के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

First Published : February 14, 2023 | 4:06 PM IST