बाजार

Closing Bell: मिड, स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे; Sensex 443 अंक चढ़ा, IT, मेटल और फाइनेंशियल शेयरों की चमक बढ़ी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 131.35 अंक यानी 0.55 फीसदी की हल्की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,141.95 अंक पर बंद हुआ।

Published by
अंशु   
Last Updated- July 01, 2024 | 4:39 PM IST

Stock Market: धीमी गति से शुरुआत करने के बाद, सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी (IT), मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी के दम पर बेंचमार्क सूचकांकों में एक बार फिर से तेजी लौट आई। इस बीच वैश्विक बाजारों में मजबूती रुझान देखे गए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 443.46 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 79,476.19 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 78,971.79 और 79,561.00 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 131.35 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,141.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,992.70 और 24,164.00 के रेंज में कारोबार हुआ।

मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे

दूसरी ओर, व्यापक सूचकांकों ने लार्ज-कैप प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अपना बेहतर प्रदर्शन बनाए रखा और इंट्रा-डे ट्रेड में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ और आज अपने नए ऑलटाइम हाई लेवल 46,696 के करीब पहुंच गया।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.58 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, जो इंट्रा-डे ट्रेड में अपने रिकॉर्ड हाई 52,976 से बमुश्किल 20 अंक कम है।

Also read: Manufacturing PMI: मजबूत मांग से जून में बढ़ी भारत की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ, तेज रफ्तार से रोजगार में हुआ इजाफा

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, HUL और TCS सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, इंफोसिस, JSW स्टील, HDFC बैंक, टाटा मोटर्स, ITC, ICICI बैंक, टाइटन, मारुति, HCL टेक, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, M&M, टाटा स्टील और कोटक बैंक भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। NTPC, SBI, सन फार्मा, L&T और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, रिलायंस, एक्सिस बैंक और अदाणी  पोर्ट्स नुकसान में रहे।

आईटी शेयरों में क्यों आई तेजी?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का मानना है कि अमेरिकी पीसीई मुद्रास्फीति (PCE inflation) में कमी के साथ सितंबर में फेड द्वारा दर में कटौती की उम्मीद बढ़ने से घरेलू बाजार में तेजी बरकरार रही। इस आशावाद ने आईटी शेयरों के मजबूत प्रदर्शन में योगदान दिया। हमारा अनुमान है कि विवेकाधीन खर्च में उछाल की उम्मीद के कारण यह प्रवृत्ति निकट अवधि में बनी रहेगी। निवेशक अब ब्याज दरों पर आगे के संकेत के लिए आगामी अमेरिकी नौकरी डेटा और फेड अध्यक्ष के भाषण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़कर बंद हुए। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत बढ़कर 85.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 23.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

Also read: MIC Electronics को Indian Railway से मिली इमरजेंसी लाइटिंग सिस्टम के लिए मंजूरी, शेयरों में लगा अपर सर्किट

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार चार दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन की शुरुआत में नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचने के बाद फिसलकर लाल निशान पर बंद हुए थे।

सेंसेक्स 210.45 अंक यानी 0.27 फीसदी टूटकर 79,032.73 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 33.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,010.60 अंक पर बंद हुआ।

First Published : July 1, 2024 | 4:07 PM IST