Stock Market: बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी गुरुवार को 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। सेंसेक्स ने दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 83,000 के लेवल को पार किया। निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ।विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली और विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी आई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1439.55 अंक या 1.77 प्रतिशत की बढ़त लेकर 82,962.71 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 81,534.29 और 83,116.19 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 470.45 अंक या 1.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,388.90 के नए हाई पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,941.45 और 25,433.35 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, भारती एयरटेल, M&M, JSW स्टील और अदाणी पोर्ट्स सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, SBI, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, L&T, कोटक बैंक, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, HUL, HCL टेक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, HDFC बैंक, मारुति, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस, सन फार्मा, ITC, TCS और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के शेयरों में केवल नेस्ले इंडिया में गिरावट देखी गई। इसके शेयर 0.09 प्रतिशत टूट गए।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा कि कारोबार के ज्यादातर समय खरीद-बिक्री हल्की रही। कारोबार के अंतिम एक-दो घंटों में सभी क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ लिवाली से बाजार ऊपर चढ़ा।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग अच्छी बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट मामूली नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी रही। अमेरिकी बाजार बुधवार को तेज बढ़त में रहे थे।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा, ‘‘अमेरिका में मुद्रस्फीति के आंकड़े बाजार के लिहाज से कुछ सकारात्मक रहे हैं। अगस्त में मुद्रास्फीति बढ़ने की रफ्तार धीमी होकर 2.5 प्रतिशत रही जो इससे पहले 2.9 प्रतिशत थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे फेडरल रिजर्व के सितंबर में मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कमी का रास्ता साफ हुआ है। चूंकि मुख्य (कोर) मुद्रास्फीति 3.2 प्रतिशत पर ऊंची बनी हुई है, ऐसे में फेडरल रिजर्व सतर्क रह सकता है और संभवत: ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती नहीं करेगा और 0.25 प्रतिशत कटौती का विकल्प चुन सकता है।’’
बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 398.13 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 122.65 अंक की गिरावट आई थी।
(PTI के इनपुट के साथ)