बाजार

Closing Bell: बाजार में छह दिन से जारी तेजी पर ‘ब्रेक’, Sensex 434 तो Nifty 142 अंक फिसला, IT Stocks हुए मायूस

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.64 प्रतिशत या 141.90 अंक की गिरावट के साथ 22,055.05 के लेवल पर बंद हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 21, 2024 | 4:21 PM IST

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले छह ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गई जिससे स्टॉक मार्केट गिरकर बंद हुई। अमेरिकी की ब्याज दरों में जल्द कोई कटौती की उम्मीद कम होने के कारण IT शेयरों और एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज पिछले बंद भाव 73,057.40 के मुकाबले उछलकर 73,267.48 पर खुला और कारोबार के दौरान एक इससे ऊपर नहीं गया। अंत में सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत या 434.31 अंक की गिरावट लेकर 72,623.09 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.64 प्रतिशत या 141.90 अंक की गिरावट के साथ 22,055.05 के लेवल पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील 1.99 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक समेत 10 कंपनियों के शेयर ग्रीन कलर में बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ NTPC का शेयर 2.76 प्रतिशत गिरकर क्लोज हुआ। इसके अलावा पावर ग्रिड, विप्रो, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, TCS और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 20 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे।

बाजार में गिरावट की वजह ?

बता दें कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने की वजह से आईटी शेयरों में गिरावट आई जिसका असर बाजार के सेंटीमेंट पर भी पड़ा। साथ ही मुनाफावसूली के चलते भी बाजार नीचे आया।

Zee Entertainment का शेयर गिरा

सोनी ग्रुप कॉर्प की भारत इकाई के साथ मर्जर डील के पतन के बाद हाल ही में ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में सालाना आधार 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।

वहीं, पिछले छह महीनों में कंपनी का शेयर 36.11 प्रतिशत की गिरावट ले चुका है। ज़ी एंटरटेमेंट का शेयर (Zee Entertainment Enterprises Share) BSE पर आज 14.77 प्रतिशत या 28.50 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 164.50 रुपये पर क्लोज हुआ।

आगे कैसा रहेगा बाजार का मूड ?

निवेशक अब दरों को लेकर आउटलुक के लिए दिन में बाद में होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की लेटेस्ट मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के विवरण का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक गुरुवार को अपनी पिछली मॉनेटरी पॉलिसी के मिनट्स जारी करेगा।

First Published : February 21, 2024 | 4:13 PM IST