बाजार

Closing Bell: फिर 60 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 17,700 के ऊपर, मगर IndusInd Bank के शेयरहोल्डर्स हुए मायूस

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 24, 2023 | 5:11 PM IST

प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे रहने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से निवेशकों की धारणा सुधरने के कारण सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गुलजार रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स 401 अंकों की उछाल के साथ फिर से 60 हजारी हो गया। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 119.35 अंकों की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई और कारोबार के अंत में निफ्टी 17,743.40 पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 401.04 अंक यानी 0.67 फीसदी मजबूत होकर 60,056.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,101.64 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 59,620.11 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 119.35 अंकों की जबरदस्त तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,743.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,754.50 की उंचाई तक गया और नीचे में 17,612.50 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। विप्रो, ICICI, एक्सिस बैंक, टाइटन और SBI सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा विप्रो के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.69 फीसदी तक चढ़े।

Also Read: शेयर बाजार में लॉजि​स्टिक कंपनियों पर विशेष चयन की जरूरत

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, मारुति, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.24 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही। यूरोपीय बाजार भी दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 81.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

FIIs

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का बिकवाली का रुख जारी रहा। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 2,116.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published : April 24, 2023 | 4:01 PM IST