facebookmetapixel
इंडिया मैरीटाइम वीक: भारत में निवेश करें ग्लोबल ​शिपिंग कंपनियां – मोदीट्रंप ने संघर्ष विराम का राग दोहराया, मोदी की तारीफ भी कीद्विपक्षीय उड़ान अधिकारों पर भारत की आलोचना गलत : इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्सअब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेशगन्ने के एसएपी बढ़ोतरी से किसानों को फायदा, चीनी मिलों की लागत बढ़ेगीजेएसडब्ल्यू स्टील घरेलू बाजार पर देगी प्राथमिकता, यूरोप के लिए तैयार कर रही ग्रीन स्टीलकॉग्निजेंट ने बढ़ाया वृद्धि अनुमान, अब 6-6.3 फीसदी ग्रोथ की उम्मीदडीप-टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा, सरकार करेगी ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स का पूरा आवंटनउभरते बाजारों में भारत का एक दशक का बेहतर प्रदर्शन अब कमतरStock Market: निफ्टी एक साल बाद 26,000 के पार, मार्केट कैप 3.2 लाख करोड़ बढ़ा

Closing Bell: दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी; Sensex 150 अंक चढ़ा, IT शेयर चमके

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। TCS, HCL टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और M&M सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- August 14, 2024 | 4:24 PM IST
Closing Bell: Stock market returns bullish, Sensex rises 454 points, Nifty also rises; Bank and metal shares shine शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 454 अंक चढ़ा, Nifty में भी तेजी; बैंक और मेटल शेयर चमके

Stock Market: आईटी शेयरों में तेजी के दम पर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 149.85 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़कर 79,105.88 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 78,895.72 और 79,228.94 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 4.75 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,143.75 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,099.70 और 24,196.50 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। TCS, HCL टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और M&M सेंसेक्स के के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, SBI, टाइटन, ITC, NTPC, HDFC बैंक, मारुति, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, JSW स्टील, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स और पावर ग्रिड सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, HUL, ICICI बैंक, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, L&T, रिलायंस और बजाज फाइनैंस के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: Byju’s के खिलाफ होगी दिवाला कार्यवाही, NCLAT के आदेश पर SC ने लगाई रोक

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो उच्च स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार काफी बढ़त पर बंद हुए।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बेचे शेयर

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने मंगलवार को 2,107.17 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,239.96 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

First Published - August 14, 2024 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट