बाजार

450 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी CIEL HR, तेज ग्रोथ के साथ बनेगी दूसरी लिस्टेड एचआर फर्म

निवेश बैंकिंग और उद्योग के सूत्रों के अनुसार सार्वजनिक पेशकश में करीब 350 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे और शेष पुराने शेयरधारकों का ओएफएस होगा।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- November 15, 2024 | 10:36 PM IST

मानव संसाधन समाधान मुहैया कराने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने वाली सीआईईएल एचआर सर्विसेज करीब 450 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को उसने डीआरएचपी जमा करा दिया। टीमलीज सर्विसेज के बाद यह सूचीबद्ध होने वाली दूसरी एचआर समाधान फर्म होगी। टीमलीज नियुक्तियां करती है और सीआईईएल ऐंड टु ऐंड एचआर समाधान मुहैया कराती है।

निवेश बैंकिंग और उद्योग के सूत्रों के अनुसार सार्वजनिक पेशकश में करीब 350 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे और शेष पुराने शेयरधारकों का ओएफएस होगा। आईपीओ के लीड मैनेजर एंबिट, सेंट्रम कैपिटल और एचडीएफसी बैंक हैं। सीआईईएल के प्रवर्तक हैं पंडियाराजन करुप्पासामी (सीआईईएल एचआर समूह के चेयरपर्सन व कार्यकारी निदेशक), हेमलता राजन, आदित्य नारायण मिश्र, संतोष कुमार नायर और दुरैस्वामी राजीव कृष्णन।

इक्रा की अगस्त में जारी रिपोर्ट के मुताबिक स्टाफिंग इंडस्ट्री में प्रवर्तकों के लंबे अनुभव ने कंपनी को अपने हितधारकों के साथ संबंध कायम करने और पिछले कुछ वर्षों में खासी रफ्तार से वृद्धि दर्ज करने में मदद की है। वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का गठन 2015 में हुआ और भारत के 43 शहरों में उसके 92 कार्यालय हैं। उसने 30 जून, 2024 तक विभिन्न क्षेत्रों की 3,958 कंपनियों को अपनी सेवाएं दी हैं।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की परिचालन आय 1,085.7 करोड़ रुपये रही। कंपनी का कर पश्चात लाभ 10.8 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 19 से वित्त वर्ष 24 में कंपनी का राजस्व 42.3 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि की रफ्तार से बढ़ा। इक्रा के मुताबिक वित्त वर्ष 23 व वित्त वर्ष 24 में कंपनी की राजस्व वृद्धि करीब 54 फीसदी व 36 फीसदी रही।

First Published : November 15, 2024 | 10:36 PM IST