facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Buy & Sell: जिगर एस पटेल ने दी इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, लगा सकते हैं दांव

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी (Anand Rathi) में सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने 13 अगस्त को शेयर बाजार में खरीदने के लिए तीन स्टॉक्स की सलाह दी है।

Last Updated- August 13, 2024 | 7:00 AM IST
Paytm, Zomato

Stocks to buy today: ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी (Anand Rathi) में सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने 13 अगस्त को शेयर बाजार में खरीदने के लिए तीन स्टॉक्स की सलाह दी है। चलिए जानते हैं उन तीन शेयरों के बारे में;

सेल (SAIL)

मई 2024 में लगभग 175 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद से सेल भारी बिकवाली दबाव में है। स्टॉक ने लगातार ऊंचे और निचले स्तर बनाए हैं, जिससे शेयर में 50 अंकों की तेज गिरावट आई, जो इसकी कीमत में 29 प्रतिशत की गिरावट के बराबर है।

वर्तमान में SAIL अपने 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) को टेस्ट कर रहा है, जो एक महत्वपूर्ण तकनीकी स्तर है और अक्टूबर 2023 में शुरू हुई और मई 2024 तक विस्तारित रैली के 50 प्रतिशत रिट्रेसमेंट के साथ बराबर है।

तकनीकी कारकों का यह मिश्रण स्टॉक को मौजूदा स्तरों पर खरीदने के लिए आकर्षक बनाता है। इसके अलावा वर्तमान प्राइस जोन SAIL की पिछली ब्रेकआउट रेंज के साथ मेल खाता है, जिससे रिबाउंड की इसकी क्षमता और मजबूत हो गई है।

इन तकनीकी संकेतकों को देखते हुए हम 145 रुपये के टारगेट के साथ 130-133 रुपये की कीमत सीमा में सेल के शेयर खरीदने की सलाह देते हैं। रिस्क मैनेज करने के लिए निवेशक 126 रुपये के करीब स्टॉप-लॉस लगा सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (SBIN)

889 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद स्टॉक में लगभग 90 अंकों की भारी गिरावट आई है, जिसका मतलब है कि इसकी कीमत में 10 प्रतिशत की कमी आई है।

वर्तमान में स्टॉक को 100 दिन की सिंपल मूविंग एवरेज (DSMA) पर समर्थन मिला है। दिलचस्प बात यह है कि एक तेजी का पैटर्न लगभग 805 रुपये के इस 100 डीएसएमए समर्थन स्तर पर उभरा है।

इन तकनीकी संकेतकों को देखते हुए हम 815-810 रुपये की कीमत सीमा के भीतर स्टॉक में एक लंबी स्थिति लेने की सलाह देते हैं। संभावित बढ़त का टारगेट 865 रुपये तय किया गया है। वहीं, निवेशक रिस्क कम करने के लिए डेली क्लोजिंग के आधार पर 785 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगा सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICIBANK)

वर्तमान समय में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) को अपनी पिछली ब्रेकआउट रेंज के भीतर समर्थन मिला है और पिछले तीन सेशन के दौरान इस स्तर को बनाए रखा है।

इसके अलावा 1165-1175 रुपये के इस समर्थन क्षेत्र के भीतर दैनिक चार्ट पर एक वैकल्पिक बुलिश बैट पैटर्न बना है, जिससे स्टॉक इन स्तरों पर एक आकर्षक खरीद बन गया है।

यह तकनीकी सेटअप ऊपर की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना का सुझाव देता है। इसलिए हम ICICIBANK को 1165-1175 रुपये की प्राइस रेंज में खरीदने की सलाह देते हैं। टारगेट प्राइस 1250 रुपये पर तय किया गया है। निवेशक जोखिम को प्रभावी ढंग से मैनेज करने के लिए डेली क्लोजिंग आधार पर 1130 रुपये के करीब स्टॉप-लॉस लगा सकते हैं।

(*जिगर एस पटेल आनंद राठी में इक्विटी रिसर्च के वरिष्ठ प्रबंधक हैं। व्यक्त विचार उनके अपने हैं।)

First Published - August 13, 2024 | 6:53 AM IST

संबंधित पोस्ट