बाजार

19% अपसाइड के साथ Smallcap IT stock में BUY की सलाह, ब्रोकरेज ने कहा– M&A से मिलेगी रफ्तार

कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि मजबूत डील और अधिग्रहण योजनाओं से शेयर में 19% तक बढ़त की संभावना है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 12, 2025 | 9:27 AM IST

आईटी सेवाएं और डिजिटल सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी इंडिजीन (Indegene) निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका बन सकती है। मौजूदा समय में इसका शेयर 571 रुपये पर है और कोटक सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 680 रुपये तय किया है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में इसमें करीब 19% की बढ़त संभव है। कंपनी का बिज़नेस मॉडल, भविष्य की रणनीतियां और मजबूत डील-विन रिकॉर्ड इसे लंबी अवधि में आकर्षक निवेश विकल्प बनाते हैं।

Indegene का कामकाज और खासियत

इंडिजीन जीवन विज्ञान (Life Sciences) उद्योग के लिए आईटी सर्विसेज और सॉल्यूशन ऑफर करती है। इसके तहत डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ओम्नीचैनल एक्टिवेशन, क्लीनिकल सॉल्यूशंस और टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म जैसी सेवाएं शामिल हैं। कंपनी डिजिटल टेक्नोलॉजी और डेटा का इस्तेमाल करके नई दवा खोजने, उनका ट्रायल करने, बाजार में लाने और मरीजों से जुड़ने की प्रक्रिया को आसान और बेहतर बनाती है।

भविष्य की ग्रोथ और चुनौतियां

कंपनी ने हाल के समय में कई बड़ी डील हासिल की हैं, जिससे इसके ग्रोथ की रफ्तार तेज हुई है। उम्मीद है कि FY27 तक कुछ ग्राहकों से जुड़ी मौजूदा समस्याएं भी हल हो जाएंगी। इसके मुख्य बिज़नेस सेगमेंट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Hotel Stock: 226 होटलों वाली कंपनी पर दो बड़ी ब्रोकरेज की नजर, BUY रेटिंग के साथ 30% तक उछाल का अनुमान

M&A और नई पहल

इंडिजीन का मर्जर और एक्विज़िशन (M&A) का प्लान भी मजबूत है, जिसमें वह 2 से 5 करोड़ रुपये के राजस्व वाली कंपनियों को खरीदने पर ध्यान दे रही है। इसके अलावा, FY26 में कंपनी नई रणनीतिक पहल शुरू करेगी, जिनका असर मध्यम अवधि में दिखेगा।

Indegene का वैल्यूएशन और टारगेट प्राइस

कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि जून 2027 के अनुमानित प्रति शेयर आय (EPS) पर 28 गुना वैल्यूएशन के हिसाब से इंडिजीन का टारगेट प्राइस 680 रुपये है। मौजूदा कीमत से यह करीब 19% ऊपर है, जिससे निवेशकों को इसमें अच्छे रिटर्न की संभावना नजर आती है।

First Published : August 12, 2025 | 9:27 AM IST