होटल चेन लेमन ट्री होटल्स ने FY26 की पहली तिमाही (Q1) में अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है। बेहतर औसत कमरे के दाम (ARR), बढ़ी हुई ऑक्यूपेंसी और मजबूत मांग के चलते कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा दोनों में जोरदार बढ़त देखने को मिली। इन नतीजों के बाद बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों ने स्टॉक को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है और आगे भी ग्रोथ की उम्मीद जताई है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि Q1 की ग्रोथ का मुख्य कारण सभी ब्रांड पोर्टफोलियो में ARR और ऑक्यूपेंसी में सुधार रहा, भले ही भू-राजनीतिक तनाव और हवाई यात्रा में रुकावटें मौजूद थीं। हालांकि, रेनोवेशन और टेक्नोलॉजी पर ज्यादा खर्च से मार्जिन पर थोड़ा दबाव आया, लेकिन कंपनी का बड़ा रेनोवेशन प्रोग्राम FY27 की पहली छमाही तक पूरा हो जाएगा। नुवामा ने FY26 और FY27 के लिए रेवेन्यू अनुमान मामूली घटाए हैं, लेकिन EBITDA अनुमान बढ़ाया है। स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज ने ₹166 का टारगेट प्राइस देते हुए स्टॉक पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है, जो मौजूदा भाव से लगभग 17% की बढ़त का संकेत देता है।
मोतीलाल ओसवाल ने लेमन ट्री के नतीजों को “महत्वपूर्ण सुधार” बताया है। ब्रोकरेज के अनुसार, Q1 में ऑक्यूपेंसी 72.5% रही, जो पिछले साल की तुलना में 590 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है, जबकि ARR 10% बढ़कर ₹6,236 पहुंच गया। बेहतर ऑपरेटिंग लेवरेज से EBITDA मार्जिन में 160 बेसिस प्वाइंट का सुधार हुआ, भले ही रेनोवेशन खर्च जारी रहा। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी को ऑरिक्का मुंबई होटल की ऑक्यूपेंसी में बढ़त, डिमांड-सप्लाई के अनुकूल हालात, रेनोवेशन से मिलने वाले फायदे और अपग्रेडेड Infinity 2.0 लॉयल्टी प्रोग्राम से ग्रोथ का सहारा मिलेगा। उन्होंने FY27 के लिए ₹185 का टारगेट प्राइस और Buy रेटिंग दी है, जो मौजूदा भाव से लगभग 30% की बढ़त का संकेत देता है।
FY26 की पहली तिमाही में लेमन ट्री होटल्स का रेवेन्यू 18% बढ़कर ₹317.4 करोड़ पहुंच गया, जबकि नेट EBITDA 23% बढ़कर ₹142.1 करोड़ रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट 139% उछलकर ₹48.1 करोड़ हो गया और कैश प्रॉफिट 51% बढ़कर ₹82.3 करोड़ पर पहुंचा। ऑक्यूपेंसी 72.5% रही और RevPAR 19.4% बढ़कर ₹4,523 पर पहुंच गया। इसके अलावा, कंपनी ने अपना कर्ज घटाकर ₹1,658 करोड़ कर दिया, जो पिछले साल से ₹206 करोड़ कम है।
चेयरमैन और MD पतंजलि केसवानी ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद Q1 में कंपनी ने सबसे ज्यादा तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया। उन्होंने बताया कि रेनोवेशन, टेक्नोलॉजी, बिजनेस डेवलपमेंट और रिन्यूबल एनर्जी पर अभी रेवेन्यू का करीब 6% खर्च हो रहा है, जो 15–18 महीने में घटकर 2–2.5% रह जाएगा। इससे मुनाफे में और सुधार होगा। कंपनी का लक्ष्य है कि अपनी ओन्ड पोर्टफोलियो में 50% एनर्जी रिन्यूबल सोर्स से आए।
इस तिमाही में कंपनी ने 14 नए मैनेजमेंट और फ्रेंचाइज़ कॉन्ट्रैक्ट साइन किए, जिससे 1,273 कमरे जुड़े। साथ ही, पांच नए होटल (392 कमरे) शुरू किए गए। अब कंपनी के पास 226 होटलों में 18,431 कमरे हैं, जिनमें से 10,661 कमरे ऑपरेशनल हैं।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।