शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर तेजी का रुख बना हुआ है। बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले ने तीन कंपनियों Syrma SGS Technology, Deepak Fertilisers & Petrochemicals, और Apollo Tyres पर पॉजिटिव संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि इन स्टॉक्स में टेक्निकल चार्ट्स और वॉल्यूम्स के आधार पर मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है।
एंट्री लेवल: मौजूदा भावों पर
स्टॉपलॉस: ₹790
टारगेट: ₹990 – ₹1,000
कंपनी का चार्ट लगातार हायर हाई और हायर लो पैटर्न बना रहा है, जो बुलिश ट्रेंड की पुष्टि करता है। 21-EMA से बाउंस मिलने के बाद स्टॉक में खरीदारी बढ़ी है और यह लेवल मजबूत सपोर्ट की तरह काम कर रहा है। कांबले के मुताबिक जब तक यह स्टॉक ₹790 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, तब तक हर गिरावट पर खरीदारी का मौका माना जाना चाहिए।
एंट्री लेवल: मौजूदा भावों पर
स्टॉपलॉस: ₹1,440
टारगेट: ₹1,675 – ₹1,787
स्टॉक ने डेली चार्ट पर फॉलिंग पैरलल चैनल से ब्रेकआउट दिया है, जो करेक्शन फेज खत्म होने और नए बुलिश ट्रेंड की शुरुआत का संकेत है। ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम्स भी बढ़े हैं, जिससे तेजी को मजबूती मिली है। कांबले का कहना है कि ब्रेकआउट के पास आने वाली हर गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए।
खरीदारी रेंज: ₹490 – ₹494
स्टॉपलॉस: ₹470
टारगेट: ₹530 – ₹560
अपोलो टायर्स ने इनवर्स हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। थ्रोबैक के बाद ऊंचे वॉल्यूम्स पर स्टॉक में तेजी दिखी है। इसके अलावा RSI ने भी रेजिस्टेंस पार कर लिया है, जिससे ट्रेंड और मजबूत हुआ है। यानी, इस स्टॉक में फिलहाल रुझान मजबूत है और गिरावट आने पर इसे खरीदारी का मौका माना जा सकता है।
(नोट: यह खबर बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।)