बाजार

तेजी की पटरी पर ये दो Agrochemical और Pharma stock, ₹920 और ₹285 के टारगेट के साथ खरीद की सलाह

Stocks to buy: Sharda Cropchem और SMS Pharmaceuticals जैसे स्टॉक्स टेक्निकल ब्रेकआउट और मजबूत वॉल्यूम के साथ तेजी के संकेत दे रहे हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 21, 2025 | 8:45 AM IST

एंजेल वन के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट ओशो कृष्णन के अनुसार, बाजार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ऐसे हैं जिनमें तकनीकी रूप से तेजी के साफ संकेत दिखाई दे रहे हैं। इनमें प्रमुख नाम शारदा क्रॉपकेम (SHARDACROP) और एसएमएस फार्मास्युटिकल्स (SMSPHARMA) हैं। दोनों ही शेयर तकनीकी चार्ट पर बुलिश दिख रहे हैं और आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

शारदा क्रॉपकेम (Sharda Cropchem): ब्रेकआउट के बाद मजबूती, गिरावट में खरीद का सुझाव

अभी का भाव: ₹839.75

खरीदने का स्तर: गिरावट पर ₹820 के आसपास

स्टॉप-लॉस: ₹760

टारगेट: ₹920

ओशो कृष्णन बताते हैं कि शारदा क्रॉपकेम ने ‘राउंडिंग बॉटम’ पैटर्न से ऊपर निकलकर तेजी दिखाई है। इसके बाद थोड़ी मुनाफावसूली जरूर हुई, लेकिन स्टॉक अब भी सभी जरूरी मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। शेयर में खरीदारी के दौरान वॉल्यूम भी बढ़ा है, जो यह दिखाता है कि निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। साथ ही, डेली चार्ट पर शेयर ने ‘हायर लो’ बनाया है और तकनीकी इंडिकेटर भी पॉजिटिव सिग्नल दे रहे हैं। इससे यह साफ है कि आगे भी शेयर में तेजी रह सकती है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी सपाट, एशियाई बाजारों में सुस्ती; हफ्ते के पहले दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल?

एसएमएस फार्मास्युटिकल्स (SMS Pharma): ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के बाद तेजी की उम्मीद

अभी का भाव: ₹251.55

खरीदने का स्तर: ₹250–245 के बीच

स्टॉप-लॉस: ₹227

टारगेट: ₹275–₹285

SMS फार्मा के शेयर ने पिछले कुछ दिनों में धीरे-धीरे अच्छी रिकवरी की है। अब यह अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो मजबूत स्थिति का संकेत है। ओशो कृष्णन का कहना है कि शेयर ने ‘स्लोपिंग ट्रेंडलाइन’ को पार किया है, और MACD इंडिकेटर ने भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है। इसका मतलब है कि शेयर में तेजी का रुझान आगे भी बना रह सकता है।

यह भी पढ़ें: ₹530 से ₹2,600 तक के टारगेट! टेक्निकल ब्रेकआउट और बुलिश ट्रेंड वाले ये 3 शेयर दे सकते हैं दमदार रिटर्न

डिस्क्लेमर: यह राय एंजेल वन के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट ओशो कृष्णन की है। निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

First Published : July 21, 2025 | 8:45 AM IST