बाजार

₹530 से ₹2,600 तक के टारगेट! टेक्निकल ब्रेकआउट और बुलिश ट्रेंड वाले ये 3 शेयर दे सकते हैं दमदार रिटर्न

Stocks to buy: डालमिया भारत, केमप्लास्ट सनमार और चेन्नई पेट्रोलियम- तीनों स्टॉक्स में दिख रहे हैं टेक्निकल ब्रेकआउट, मजबूत वॉल्यूम और RSI के पॉजिटिव संकेत।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 21, 2025 | 8:37 AM IST

बोनांजा पोर्टफोलियो के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट कुनाल कांबले के मुताबिक, मौजूदा बाजार में कुछ शेयर ऐसे हैं जो चार्ट पर तेजी के मजबूत संकेत दे रहे हैं। इनमें प्राइस का ऊपर जाना, वॉल्यूम में बढ़ोतरी और टेक्निकल इंडिकेटर्स की स्थिति यह साफ बता रही है कि निवेशकों की रुचि बढ़ी है और शेयरों में आगे भी तेजी जारी रह सकती है। डालमिया भारत, केमप्लास्ट सनमार, और चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन- ये तीन शेयर फिलहाल ऐसे ही संकेत दे रहे हैं। इनमें से कुछ ने ब्रेकआउट दिया है, कुछ में ट्रेंड लगातार ऊपर जा रहा है और सभी में खरीदारी के अच्छे संकेत मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इन तीनों शेयरों का पूरा तकनीकी विश्लेषण:

1. डालमिया भारत (Dalmia Bharat): मजबूत ट्रेंड और खरीदारी में बढ़ोतरी

शेयर का भाव: ₹2,251.80

स्टॉप-लॉस: ₹2,120

टारगेट प्राइस: ₹2,400 से ₹2,600

संभावित रिटर्न: 16%

डालमिया भारत के शेयर में लगातार हायर हाई और हायर लो पैटर्न बन रहा है, जो तेजी का मजबूत संकेत है। खरीदारी वाले दिनों में वॉल्यूम का बढ़ना बताता है कि निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। RSI ऊपरी रेंज में है, और शेयर की कीमत सभी जरूरी मूविंग एवरेज (EMAs) के ऊपर है। DI+ इंडिकेटर DI− से ऊपर है और ADX भी इस तेजी को सपोर्ट कर रहा है। इस शेयर को ₹2,120 के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदा जा सकता है, और टारगेट ₹2,400 से ₹2,600 रखा जा सकता है।

2. केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar): ब्रेकआउट के बाद तेजी का मौका

शेयर का भाव: ₹455.80

स्टॉप-लॉस: ₹430

टारगेट प्राइस: ₹490 से ₹530

संभावित रिटर्न: 16%

केमप्लास्ट सनमार ने एसेन्डिंग ट्रायंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जो आगे की तेजी का मजबूत संकेत है। ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जो बताता है कि निवेशक इस स्तर पर खरीदारी कर रहे हैं। RSI भी अपनी रेसिस्टेंस लाइन को पार कर चुका है। DI+ और ADX दोनों तेजी के समर्थन में हैं। ₹430 के स्टॉप-लॉस के साथ इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है, और टारगेट ₹490 से ₹530 रखा जा सकता है।

3. चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum): रेजिस्टेंस के ऊपर निकला, अब तेजी की चाल में

शेयर का भाव: ₹779.40

स्टॉप-लॉस: ₹738

टारगेट प्राइस: ₹830 से ₹860

संभावित रिटर्न: 17%

चेन्नई पेट्रोलियम ने अपने पुराने रेजिस्टेंस लेवल को पार कर लिया है, जो दिखाता है कि यह स्टॉक अब तेजी के फेज में आ चुका है। ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। RSI ऊपरी ज़ोन में है, और DI+ DI− से ऊपर निकल चुका है। ADX दोनों से ऊपर है, जो तेजी की मजबूती को दिखाता है। ₹738 के स्टॉप-लॉस के साथ इस स्टॉक को खरीदा जा सकता है, और टारगेट ₹830 से ₹860 तय किया गया है।

डिस्क्लेमर: यह विश्लेषण बोनांजा पोर्टफोलियो के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट कुनाल कांबले के निजी विचार हैं। निवेश से पहले वित्तीय सलाह जरूर लें।

First Published : July 21, 2025 | 8:16 AM IST