घरेलू ब्रोकरेज कंपनियों ने अच्छी आय संभावनाओं को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयर के लिए कीमत लक्ष्य में बदलाव किया है।
बुधवार को सालाना आम बैठक में रिटेल और दूरसंचार में कंपनी द्वारा बड़े आकार के निवेश की घोषणाएं किए जाने के बाद ब्रोकरों ने इस शेयर की रेटिंग में यह सुधार किया है। एलारा कैपिटल ने इसके लिए ‘खरीदें’ से संशोधित कर ‘इक_ा करेंं’ रेटिंग दी है और अपना कीमत लक्ष्य 7 प्रतिशत बढ़ाकर 1,981 रुपये कर दिया है। आईडीबीआई कैपिटल ने भी इस शेयर के लिए अपनी रेटिंग ‘होल्ड’ से बदलकर ‘खरीदें’ की है और कीमत लक्ष्य 17 प्रतिशत बढ़ाकर 2,154 रुपये कर दिया है।
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज और सेंट्रम ब्रोकिंग ने भी इस शेयर के लिए कीमत लक्ष्य में करीब 9 प्रतिशत तक का इजाफा किया है।
आरआईएल का शेयर गुरुवार को 1843.10 रुपये पर सपाट बना रहा। बुधवार को इस शेयर में 3.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी द्वारा सऊदी अरामको के निवेश में विलंब की घोषणा से भी बाजार को निराशा हाथ लगी है, लेकिन ब्रोकरों का मानना है कि कम वित्तीय खर्च और आय वृद्घि के लिए रिटेल और दूरसंचार से योगदान बढऩे से शेयर कीमत में मजबूती आई है।
अंबानी ने कहा कि ऊर्जा बाजार में अप्रत्याशित परिस्थितियों और कोविड-19 की वजह से अरामको सौदे में समय के अनुसार प्रगति नहीं हुई।
बिक्री वृद्घि और जियो मार्ट की पेशकश तथा कर्ज-मुक्त होने से कम ब्याज खर्च को ध्यान में रखकर विश्लेषक आरआईएल के लिए मजबूत मूल्यांकन की बात कर रहे हैं। आईडीबीआई कैपिटल ने आरआईएल के लिए अपना कीमत लक्ष्य संशोधित करते हुए एक रिपोर्ट में कहा है, ‘हम लॉकडाउन के दौरान बेहतर रिफाइनरी इस्तेमाल और दूरसंचार में प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व में सुधार को ध्यान में रखकर वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2022 के लिए अपने एबिटा अनुमानों में 6 प्रतिशत और 7 प्रतिशत का इजाफा कर रहे हैं।’