वेल्थ ऐंड ऐसेट मैनेजर 360 वन वैम ब्रोकरेज हाउस बाटलीवाला ऐंड करानी सिक्योरिटीज और बाटलीवाला ऐंड करानी फिनसर्व का अधिग्रहण 1,884 करोड़ रुपये में करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिग्रहण के लिए हुए करार में 200 करोड़ रुपये की नकदी व नकदी समकक्ष शामिल है। बीऐंडके अग्रणी मिडकैप ब्रोकरेज है जो विदेशी व देसी वित्तीय संस्थानों को सेवाएं देती है। बीऐंडके सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक साहिल मुरारका 360 वन समूह का हिस्सा होंगे और लेनदेन के बाद ब्रोकिंग व पूंजी बाजार के कारोबार की अगुआई करेंगे।
इस सौदे के अभी नियामकीय मंजूरी मिलनी बाकी है। कंपनी ने कहा, कॉरपोरेट ट्रेजरी सेगमेंट में बीऐंडके की खासी मौजूदगी है। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 360 वन का शुद्ध लाभ 276 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 44 फीसदी ज्यादा है।