बाजार

चीन के शेयरों में 2008 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी; राहत पैकेज से मिला बूस्ट

चीन के केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह सभी बैंकों के लिए आर​क्षी आवश्यकता अनुपात में 50 आधार अंक की कटौती करेगा।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- September 27, 2024 | 9:42 PM IST

चीन के शेयरों ने शुक्रवार को 16 साल में अपना सबसे अच्छा सप्ताह दर्ज किया। चीन ने महामारी के बाद इस सप्ताह अपना सबसे शानदार राहत पैकेज पेश किया है। ब्लू-चिप सीएसआई300 और बेंचमार्क शांघाई कम्पोजिट सूचकांकों में इस सप्ताह करीब 16 और 13 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई जो 2008 के बाद से इनकी सबसे बड़ी उछाल है। हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग सूचकांक 13 प्रतिशत चढ़ा है।

बार्कलेज के विश्लेषकों का कहना है, ‘इस सप्ताह घोषित सभी उपायों से जाहिर तौर पर यही लगता रहै कि अधिकारियों ने नीतिगत प्रतिक्रिया की तात्कालिकता बरकरार है। यह उस बाजार में एक महत्वपूर्ण बदलाव है जो महज न्यूनतम से थोड़े से ज्यादा की उम्मीद कर रहा था।’

चीन के केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह सभी बैंकों के लिए आर​क्षी आवश्यकता अनुपात में 50 आधार अंक की कटौती करेगा और अपने सात दिवसीय रिवर्स पुनर्खरीद करारों की उधार लागत में 20 आधार अंक की कमी करेगा। ये मंगलवार को किए गए प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कमजोर अर्थव्यवस्था को ज्यादा मजबूती प्रदान करना है। इस बीच, आंकड़ों से पता चला है कि अगस्त में औद्योगिक मुनाफे में फिर से तेज गिरावट आई है। दिन में सीएसआई300 और एसएसईसी सूचकांकों में 4.5 प्रतिशत और 2.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

चीन के प्रॉपर्टी शेयरों में बढ़ोतरी जारी रही तथा आवास बाजार को स्थिर करने के लिए सितंबर में आयोजित पोलित ब्यूरो की बैठक के आश्वासन के कारण इनमें 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।

रॉयटर्स ने खबर दी कि चीन के प्रमुख शहर शांघाई और शेनझेन संभावित खरीदारों को आक​र्षित करने और अपने रियल एस्टेट बाजार को मजबूत बनाने के लिए घर खरीदारी पर बचे हुए अहम प्रतिबंध हटाने की योजना बना रहे हैं। कंज्यूमर स्टैपल सेगमेंट के शेयर 7.5 प्रतिशत चढ़े। शराब निर्माता मुताई का शेयर 6.6 प्रतिशत चढ़ा।

टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी की वजह से हांगकांग का एचएसआई 3.6 प्रतिशत तक चढ़ गया। जेडी डॉटकॉम और मीतुआन में 8-8 प्रतिशत की तेजी आई।

बाजार कारोबारियों और एक्सचेंज की ओर से जारी बयान के अनुसार जब बाजार में तेजी थी तो कुछ निवेशकों को तकनीकी गड़बड़ियों के कारण शांघाई स्टॉक एक्सचेंज में अपने ऑर्डर पूरे करने में परेशानी हुई।

First Published : September 27, 2024 | 9:42 PM IST