बाजार

Cryptocurrency की 2024 में धमाकेदार शुरुआत! अप्रैल 2022 के बाद पहली बार Bitcoin 45,000 डॉलर के पार

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) दिन में 21 महीने के हाई लेवल 45,386 डॉलर को छू गई और 6.43 प्रतिशत बढ़कर 45,317.67 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 02, 2024 | 9:34 AM IST

Bitcoin price: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की 2024 में धमाकेदार शुरुआत हुई है। अप्रैल 2022 के बाद पहली बार मंगलवार को बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत 6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 45,000 डॉलर से ऊपर पहुंच गई।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) दिन में 21 महीने के हाई लेवल 45,386 डॉलर को छू गई और 6.43 प्रतिशत बढ़कर 45,317.67 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी।

क्रिप्टो बाजार में अन्य टोकन भी ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। ईथर (Ether ETH) 3.8 प्रतिशत, सोलाना (Solana SOL) 7 प्रतिशत से ज्यादा जबकि कार्डानो (Cardano) 5 फीसदी से अधिक बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: 48 फर्मों के शेयर बायबैक ने तोड़ा छह साल का रिकॉर्ड, IT कंपनियों का रहा बड़ा योगदान

Bitcoin की कीमतों में तेजी की वजह ?

बिटकॉइन की कीमत में यह तेजी दरअसल इस उम्मीद पर आई है कि अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के लॉन्च को मंजूरी देगा।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को 10 जनवरी तक आर्क/21शेयर ईटीएफ को मंजूर या अस्वीकार करना आवश्यक है। एसईसी मंगलवार या बुधवार को जारीकर्ताओं को सूचित कर सकता है कि उन्हें अगले सप्ताह लॉन्च करने के लिए मंजूरी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: FPI: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का ऋण निवेश 6 साल के उच्च स्तर पर, इस वजह से बना रिकॉर्ड

एसेट मैनेजमेंट कंपनियां स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ लॉन्च करने के लिए रेगुलेटरी मंजूरी प्राप्त करने वाली पहली कंपनियों में से एक बनने की उम्मीद कर रही हैं।

उन्होंने गुरुवार और शुक्रवार को एसईसी के साथ अपनी फाइलिंग अपडेट की। बाजार सहभागियों ने कहा कि नियामक का निर्णय जल्द आ सकता है।

First Published : January 2, 2024 | 9:34 AM IST