बाजार

Bharat Coking Coal IPO पर ब्रोकरेज बुलिश, 40% GMP ने बढ़ाई लिस्टिंग गेन की उम्मीद

कोल इंडिया की सहायक कंपनी के ₹1,071 करोड़ के IPO में एंकर निवेशकों ने दिखाया भरोसा, ग्रे मार्केट में शेयर ऊपरी भाव पर

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 09, 2026 | 7:58 AM IST

Bharat Coking Coal IPO: कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल का IPO शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को निवेश के लिए खुल गया है। यह ₹1,071.11 करोड़ का मेनलाइन IPO है, जिसमें 465.7 मिलियन शेयरों की पेशकश की गई है। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी इस IPO से मिलने वाला पैसा कंपनी को नहीं बल्कि प्रमोटर कोल इंडिया को जाएगा।

एंकर निवेशकों से फंड जुटाया

IPO से पहले, 8 जनवरी 2026 को भारत कोकिंग कोल ने एंकर बुक के जरिए 15 संस्थागत निवेशकों से ₹273.13 करोड़ जुटाए। इस दौरान कंपनी ने 118.7 मिलियन शेयर ₹23 प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किए, जो कि IPO का ऊपरी प्राइस बैंड है। एंकर निवेशकों में LIC, निप्पॉन लाइफ इंडिया, बंधन म्यूचुअल फंड, यूटीआई म्यूचुअल फंड, सोसाइटी जनरल और अन्य बड़े वैश्विक निवेशक शामिल रहे।

Bharat Coking Coal पर ब्रोकरेज और एनालिस्ट्स की राय

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के अनुसार, भारत कोकिंग कोल इंडस्ट्री में मजबूत बाजार हिस्सेदारी रखती है और FY25 की कमाई के आधार पर 8.64 गुना P/E पर इसका वैल्यूएशन उचित है। कंपनी का वित्तीय रिकॉर्ड स्थिर और मजबूत रहा है, इसलिए ब्रोकरेज ने लिस्टिंग गेन के लिए IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

वहीं, मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट राजन शिंदे का कहना है कि यह IPO निवेशकों को भारत की कोकिंग कोल वैल्यू चेन में एक अहम और रणनीतिक एसेट में निवेश का मौका देता है। झरिया कोलफील्ड में बड़े रिजर्व, कोकिंग कोल वॉशरी क्षमता में नेतृत्व और मजबूत लॉजिस्टिक्स सिस्टम के चलते कंपनी को लागत में बढ़त और ऊंची एंट्री बैरियर मिलती है। उनके मुताबिक ₹23 के ऊपरी प्राइस बैंड पर करीब ₹10,711 करोड़ का मार्केट कैप वाजिब और आकर्षक है, इसलिए उन्होंने भी सब्सक्राइब की सिफारिश की है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

IPO खुलने से पहले ग्रे मार्केट में भारत कोकिंग कोल के शेयर ₹32.25 के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। यह ऊपरी प्राइस बैंड ₹23 से करीब ₹9.25 या लगभग 40 फीसदी ज्यादा है, जिससे शेयर की लिस्टिंग को लेकर बाजार में अच्छी उम्मीदें दिखती हैं।

Bharat Coking Coal IPO की अहम तारीखें

भारत कोकिंग कोल IPO का सब्सक्रिप्शन 13 जनवरी 2026 को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 14 जनवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है, जबकि कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2026 को NSE और BSE पर लिस्ट होने की संभावना है।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

Bharat Coking Coal IPO के लिए कंपनी ने ₹21 से ₹23 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों को एक लॉट में 600 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।

रजिस्ट्रार और लीड मैनेजर

भारत कोकिंग कोल IPO के लिए Kfin Technologies को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। वहीं, IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Bharat Coking Coal IPO का उद्देश्य

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है। इस वजह से कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा और प्रमोटर कोल इंडिया अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।

First Published : January 9, 2026 | 7:51 AM IST