facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

अगले हफ्ते से जब बेचें तब पैसा, T+0 सेटलमेंट का बीटा वर्जन होगा लागू

बाजार नियामक ने कहा कि निपटान चक्र घटाने से लागत कम होगी और कार्य में दक्षता के अलावा निवेशकों से लिए जाने वाले शुल्क में पारदर्शिता आएगी।

Last Updated- March 21, 2024 | 10:53 PM IST
SEBI

बाजार नियामक सेबी ने कारोबार के दिन ही (टी प्लस जीरो) वैकल्पिक आधार पर ​निपटान का बीटा वर्जन लागू करने के लिए गुरुवार को दिशानिर्देश जारी किए। नई व्यवस्था 28 मार्च से लागू हो जाएगी। यह इक्विटी कैश मार्केट में मौजूदा टी प्लस वन निपटान चक्र के अतिरिक्त होगा। यह विकल्प दिन में 1.30 बजे तक किए गए कारोबार के लिए ही उपलब्ध होगा।

सेबी ने एक परिपत्र में कहा कि इक्विटी कैश मार्केट के मौजूदा निपटान चक्र के अतिरिक्त टी प्लस जीरो निपटान चक्र का बीटा वर्जन वैकल्पिक आधार पर लागू करने के लिए व्यवस्था शुरू करने का फैसला लिया गया है। यह व्यवस्था 25 शेयरों तक सीमित रहेगी और इसके साथ ब्रोकरों की भी सीमित संख्या रहेगी।

बाजार नियामक ने कहा कि निपटान चक्र घटाने से लागत कम होगी और कार्य में दक्षता के अलावा निवेशकों से लिए जाने वाले शुल्क में पारदर्शिता आएगी। साथ ही क्लियरिंग कॉरपोरेशन में जोखिम प्रबंधन मजबूत होगा और प्रतिभूति बाजार का इकोसिस्टम भी।

सेबी ने मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशन को परिचालन से जुड़े अतिरिक्त दिशानिर्देश मसलन ट्रेडिंग, क्लियरिंग व जोखिम प्रबंधन के लिए व्यवस्था सामने रखने को कहा है। वे बार-बार पूछे जाने वाले सवाल (एफएक्यू) भी जारी करेंगे। नियामक ने कहा कि वह हितधारकों से आगे भी संपर्क जारी रखेगा।

First Published - March 21, 2024 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट