facebookmetapixel
भारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नर

अगले हफ्ते से जब बेचें तब पैसा, T+0 सेटलमेंट का बीटा वर्जन होगा लागू

बाजार नियामक ने कहा कि निपटान चक्र घटाने से लागत कम होगी और कार्य में दक्षता के अलावा निवेशकों से लिए जाने वाले शुल्क में पारदर्शिता आएगी।

Last Updated- March 21, 2024 | 10:53 PM IST
SEBI

बाजार नियामक सेबी ने कारोबार के दिन ही (टी प्लस जीरो) वैकल्पिक आधार पर ​निपटान का बीटा वर्जन लागू करने के लिए गुरुवार को दिशानिर्देश जारी किए। नई व्यवस्था 28 मार्च से लागू हो जाएगी। यह इक्विटी कैश मार्केट में मौजूदा टी प्लस वन निपटान चक्र के अतिरिक्त होगा। यह विकल्प दिन में 1.30 बजे तक किए गए कारोबार के लिए ही उपलब्ध होगा।

सेबी ने एक परिपत्र में कहा कि इक्विटी कैश मार्केट के मौजूदा निपटान चक्र के अतिरिक्त टी प्लस जीरो निपटान चक्र का बीटा वर्जन वैकल्पिक आधार पर लागू करने के लिए व्यवस्था शुरू करने का फैसला लिया गया है। यह व्यवस्था 25 शेयरों तक सीमित रहेगी और इसके साथ ब्रोकरों की भी सीमित संख्या रहेगी।

बाजार नियामक ने कहा कि निपटान चक्र घटाने से लागत कम होगी और कार्य में दक्षता के अलावा निवेशकों से लिए जाने वाले शुल्क में पारदर्शिता आएगी। साथ ही क्लियरिंग कॉरपोरेशन में जोखिम प्रबंधन मजबूत होगा और प्रतिभूति बाजार का इकोसिस्टम भी।

सेबी ने मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशन को परिचालन से जुड़े अतिरिक्त दिशानिर्देश मसलन ट्रेडिंग, क्लियरिंग व जोखिम प्रबंधन के लिए व्यवस्था सामने रखने को कहा है। वे बार-बार पूछे जाने वाले सवाल (एफएक्यू) भी जारी करेंगे। नियामक ने कहा कि वह हितधारकों से आगे भी संपर्क जारी रखेगा।

First Published - March 21, 2024 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट