GST कट, मॉनसून के दम पर दौड़ेंगे Auto Stocks! मोतीलाल ओसवाल हीरो, मारुति, ह्युंडै, M&M, AL पर बुलिश; देखें टारगेट्स

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो सेक्टर पर अपने अपडेट में कहा कि जीएसटी कटौती से ऑटो सेक्टर में नई रफ्तार आएगी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 20, 2025 | 9:16 AM IST

Auto Stocks to Buy: जीएसटी दरों में कटौती, बेहतर मॉनसून, मजबूत ग्रामीण मांग और घटती ब्याज दरें ऑटो सेक्टर को नई रफ्तार देने जा रही हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो सेक्टर पर अपने अपडेट में कहा कि जीएसटी कटौती से ऑटो सेक्टर में नई रफ्तार आएगी और मारुति-ह्युंडै समेत कई कंपनियों को इसका फायदा होगा।

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए जीएसटी दरों में कटौती बड़ा गेमचेंजर हो सकती है। टैक्स घटने से पैसेंजर व्हीकल्स (PVs), SUV, प्रीमियम टू-व्हीलर्स और ट्रैक्टरों की कीमत में अच्छी खासी कमी आएगी। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में बेहतर रिकवरी, सामान्य मॉनसून, खरीफ बुआई में तेजी और ब्याज दरों में कमी से मांग और मजबूत होने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो सेक्टर पर पॉजिटिव असर होगा। मौजूदा मजबूत डिमांड के बीच जीएसटी कटौती का फैसला पूरे ऑटो सेक्टर के अर्निंग आउटलुक को बेहतर बनाएगा। इससे कंपनियों के नतीजों पर भी सकारात्मक असर दिखेगा।

किन कंपनियों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

  • मारुति सुजुकी और ह्यूंदै को छोटे (sub-4m) कारों के ज्यादा पोर्टफोलियो से लाभ होगा।
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को ट्रैक्टर दरों में कटौती और सेस ऑप्टिमाइजेशन से दोहरा फायदा मिलेगा।
  • यह ‘ट्रिफेक्टा’ पूरे सेक्टर की कमाई के नजरिए को और मजबूत करेगा।

Motilal Oswal के टॉप पिक्स

Hero Motocorp

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹6168
CMP: ₹5409

Maruti Suzuki

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹17890
CMP: ₹15880

Mahindra & Mahindra (M&M)

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹4145
CMP: ₹3603

Hyundai

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2979
CMP: ₹2807

Ashok Leyland

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹154
CMP: ₹140

(नोट: CMP 19 सितंबर 2025 का बंद भाव)

मोतीलाल ओसवाल ने इसके अलावा कुछ ऑटो स्टॉक्स पर Neutral रेटिंग बरकरार है। इनमें Bajaj Auto (TP: ₹9326), TVS Motors (TP: ₹3549), Tata Motors (TP: ₹686) और Escorts (TP: ₹3624) शामिल हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : September 20, 2025 | 8:51 AM IST