एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक (एयू एसएफबी) का शेयर शुक्रवार को 10.7 प्रतिशत गिरकर 1,003.45 रुपये पर आ गया, क्योंकि ऋणदाता की परिसंपत्ति गुणवत्ता वित्त वर्ष 2021 की मार्च तिमाही में प्रभावित हुई। कोविड की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे मामलों से भी व्यवसाय प्रभावित हो रहा है जिससे बाजार की चिंता गहरा गई है, क्योंकि एयू एसएफबी का प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) भी प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले कम है। तुलनात्मक रूप से, शुक्रवार को सेंसेक्स 2 प्रतिशत और बीएसई बैंकेक्स 2.6 प्रतिशत तक कमजोर हुए।
गुरुवार की शाम घोषित बैंक के वित्तीय परिणाम के अनुसार, 31 मार्च 2021 तक सकल एनपीए बढ़करर 4.25 प्रतिशत पर दर्ज किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.68 प्रतिशत और दिसंबर 2020 की तिमाही में 0.99 प्रतिशत था।
शुद्घ एनपीए अनुपात भी एक साल पहले के 0.81 प्रतिशत और तीसरी तिमाही के 0.24 प्रतिशत से बढ़कर 2.18 प्रतिशत हो गया। फंसे ऋणों और आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही के 150.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 177.8 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन यह तीसरी तिमाही के 283.6 करोड़ रुपये से कम था।
एमके ग्लोबल के विश्लेषक आनंद दामा ने कहा है, ‘परिसंपत्ति गुणवतता का प्रदर्शन 4.3 प्रतिशत के सकल एनपीए अनुपात (वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 3.3 प्रतिशत) के साथ कुछ हद तक निराशाजनक रहा, जिसमें 90 दिन से कम का पिछला बकाया (डीपीडी) 1.5 प्रतिशत पूल शामिल है जिसका भुगतान हो रहा है, लेकिन अभी भी इसे एनपीए की श्रेणी में रखा गया है, क्योंकि यह सर्वोच्च न्यायालय के एनपीए से संबंधित पिछली रोक की वजह से था।’
इलारा कैपिटल के विश्लेषकों का मानना है, ‘एयू एसएफबी ऐसा एकमात्र बैंक है जिसने अब तक एनपीए में तिमाही आधार पर बड़ी तेजी दर्ज की है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एमऐंडएम फाइनैंशियल और बजाज फाइनैंस ने चौथी तिमाही में एनपीए में तिमाही आधार पर कमी दर्ज की, जबकि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस ने मामूली वृद्घि दर्ज की। इसे देखते हुए एयू की एनपीए वृद्घि निराशाजनक है।’
उनका कहना है कि एयू का पीसीआर सबसे कम में शुमार है, हालांकि उसके कर्जदरों का प्रोफाइल बड़े बैंकों के मुकाबले कमजोर है। उन्होंने कहा, ’19 आधार अंक के साथ बैंक का कोविड बफर भी काफी नीचे है, जबकि यह कई अन्य बड़े बैंकों के लिए 150 आधार अंक है। इन सभी कारकों को ध्यान में रखकर, हमने इस शेयर के लिए ‘बिकवाली’ रेटिंग दी है।’