बाजार

28th अप्रैल को आएगा ather energy का 2,626 करोड़ का IPO

Ola Electric मोबिलिटी द्वारा पिछले साल 6,145 करोड़ का IPO जारी करने के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 23, 2025 | 4:48 PM IST

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता एथर एनर्जी लिमिटेड (ather energy Ltd) का बहुप्रतीक्षित 2,626 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 28 अप्रैल को खुलेगा। यह चालू वित्त वर्ष (2025-26) का यह पहला बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने वाला सार्वजनिक निर्गम होगा। 

आईपीओ दस्तावेजों (RHP) के अनुसार, एथर एनर्जी का तीन दिन का सार्वजनिक निर्गम 30 अप्रैल को बंद होगा और एंकर निवेशकों के लिए बोली, एक दिन के लिए, 25 अप्रैल को खुलेगी। प्रस्तावित आईपीओ 2,626 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश का संयोजन है। एथर महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक दोपहिया कारखाने की स्थापना और कर्ज में कमी के लिए धन जुटाने का इरादा रखती है। 

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) मोबिलिटी द्वारा पिछले साल अगस्त में 6,145 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी करने के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी जो सार्वजनिक होने की सोच रही है। आईपीओ योजनाओं के अलावा, एथर एनर्जी अपनी शोध और विकास क्षमताओं का भी विस्तार कर रही है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published : April 22, 2025 | 9:00 PM IST