facebookmetapixel
आरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोकEditorial: वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अहम मोड़भारत की एफडीआई कहानी: विदेशी निवेशकों को लुभा सकते है हालिया फैक्टर और मार्केट सुधारभारत की हवा को साफ करना संभव है, लेकिन इसके लिए समन्वित कार्रवाई जरूरीLuxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बना

28th अप्रैल को आएगा ather energy का 2,626 करोड़ का IPO 

Ola Electric मोबिलिटी द्वारा पिछले साल 6,145 करोड़ का IPO जारी करने के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी।  

Last Updated- April 23, 2025 | 4:48 PM IST
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी IPO लेकर आएगी। हालांकि इश्यू साइज घटाकर 3,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
Ather Energy

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता एथर एनर्जी लिमिटेड (ather energy Ltd) का बहुप्रतीक्षित 2,626 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 28 अप्रैल को खुलेगा। यह चालू वित्त वर्ष (2025-26) का यह पहला बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने वाला सार्वजनिक निर्गम होगा। 

आईपीओ दस्तावेजों (RHP) के अनुसार, एथर एनर्जी का तीन दिन का सार्वजनिक निर्गम 30 अप्रैल को बंद होगा और एंकर निवेशकों के लिए बोली, एक दिन के लिए, 25 अप्रैल को खुलेगी। प्रस्तावित आईपीओ 2,626 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश का संयोजन है। एथर महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक दोपहिया कारखाने की स्थापना और कर्ज में कमी के लिए धन जुटाने का इरादा रखती है। 

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) मोबिलिटी द्वारा पिछले साल अगस्त में 6,145 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी करने के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी जो सार्वजनिक होने की सोच रही है। आईपीओ योजनाओं के अलावा, एथर एनर्जी अपनी शोध और विकास क्षमताओं का भी विस्तार कर रही है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - April 22, 2025 | 9:00 PM IST

संबंधित पोस्ट