Renewable Energy Stock to BUY: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा के एनॉलिस्ट ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग HOLD से अपग्रेड करते हुए BUY की सलाह दी है। वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान मल्टीबैगर रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का नेट प्रॉफिट 91 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये हो गया। जबरदस्त तिमाही नतीजों से इस स्टॉक को लेकर निवेशकों में भी उत्साह है। बुधवार, 29 जनवरी को बाजार खुलते ही सुजलॉन के शेयरों में अपर सर्किट लगा। हालांकि पिछले कुछ समय से स्टॉक दबाव में हैं, मगर लॉन्ग टर्म ने इसने निवेशकों को 480% का रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने सुजलॉन एनर्जी पर अपनी रेटिंग HOLD से अपग्रेड करते हुए BUY की सलाह दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को भी रिवाइज किया है। नुवामा ने सुजलॉन एनर्जी के लिए नया टारगेट प्राइस 60 रुपये पर सेट किया है। इस तरह से शेयर अगले 12 महीनों में मंगलवार (28 जनवरी) के बंद भाव की तुलना में 19.4% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज हाउस ने कहा, हम सुजलॉन एनर्जी पर लॉन्ग-टर्म के लिए पॉजिटिव आउटलुक रखते है। वैल्यूएशन में सुधार और हाल ही में आई कीमतों में गिरावट को देखते हुए रेटिंग अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है।
Also read: इस महीने टूटे सर्वाधिक शेयर, जनवरी 2025 अभी तक का सबसे खराब महीना
बाजार खुलते ही BSE पर आज (29 जनवरी) सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में अपर सर्किट लगा। कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 52.76 के भाव पर ट्रेड कर रहा था। शेयर का 52 सप्ताह का हाई 86.04 रुपये और 52 सप्ताह का लो 35.49 रुपये है। सुजलॉन का शेयर पिछले कुछ समय से दबाव महसूस कर रहा है और यह इसमें करीब 42% तक का करेक्शन हो चुका है। हालांकि लॉन्ग टर्म का स्टॉक का रिटर्न मल्टीबैगर रहा है। पिछले दो साल में सुजलॉन के शेयरों ने निवेशकों को 480% का रिटर्न दिया है।
रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी ने मंगलवार (28 जनवरी) को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q3FY25 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 91 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये हो गया। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 203 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी का नेट रेवेन्यू एक साल पहले की इसी अवधि के 1,553 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,969 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 447 मेगावाट की रिकॉर्ड तिमाही डिलिवरी भी हासिल की।