बाजार

Antfin ने बेचा फिनटेक कंपनी Paytm का 3.6 फीसदी हिस्सा

चीन के दिग्गज Alibaba group की सहायक कंपनी ने 895.2 रुपये प्रति शेयर पर करीब 2.275 करोड़ शेयर बेचकर 2,037 करोड़ रुपये जुटाए

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 25, 2023 | 10:23 PM IST

एंटफिन ने शुक्रवार को डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम की 3.6 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच दी। चीन के दिग्गज अलीबाबा समूह की सहायक कंपनी ने 895.2 रुपये प्रति शेयर पर करीब 2.275 करोड़ शेयर बेचकर 2,037 करोड़ रुपये जुटाए।

पेटीएम का शेयर 899.3 रुपये पर बंद हुआ। सोसियाते जेनराली ने 536 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, मॉर्गन स्टैनली ने 357.7 करोड़ रुपये और सिटीग्रुप ने 253.9 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एक्सचेंजों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। देसी फंडों में आईसीआईसीआई प्रू. लाइफ, मोतीलाल ओसवाल फंड और निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड ने भी शेयर खरीदे।

जून 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान एंटफिन के पास पेटीएम की 23.79 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस महीने कंपनी ने ऐलान किया था कि संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने एंटफिन से बाजार से बाहर लेनदेन के जरिये 10.3 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है। हालांकि इस सौदे में किसी तरह की नकदी शामिल नहीं है।

First Published : August 25, 2023 | 10:23 PM IST