बाजार

Maharatna Company कल करने जा रही Q4 नतीजे और डिविडेंड का ऐलान, नोट करें डिटेल्स

तिमाही परिणामों के साथ, GAIL इंडिया ने यह भी बताया कि बोर्ड की बैठक में 13 मई को FY 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड पर भी विचार हो सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 12, 2025 | 2:17 PM IST

इस समय तिमाही परिणामों का सीजन चल रहा है, और सरकारी कंपनी GAIL (INDIA) Ltd भी इस सप्ताह 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही के परिणाम घोषित करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी यह भी कह रही है कि वह अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड भी घोषित कर सकती है। GAIL इंडिया ने यह जानकारी 6 मई को एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी। GAIL ने इस साल फरवरी में पहले ही एक डिविडेंड दिया था।

GAIL इंडिया बोर्ड मीटिंग:

GAIL (India) ने एक्सचेंज में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग मंगलवार, 13 मई 2025 को होने वाली है, जिसमें 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी जाएगी। GAIL इंडिया ने FY25 की तीसरी तिमाही के परिणाम 30 जनवरी को दोपहर 2:44 बजे घोषित किए थे, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी चौथी तिमाही के परिणाम भी 13 मई को लगभग उसी समय घोषित कर सकती है।

GAIL इंडिया डिविडेंड 2025 की तारीख:

तिमाही परिणामों के साथ, GAIL इंडिया ने यह भी बताया कि बोर्ड की बैठक में 13 मई को FY 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड पर भी विचार हो सकता है। इस साल GAIL ने पहले ही 6.50 रुपये का डिविडेंड दिया है। पिछले साल फरवरी में, कंपनी ने 5.5 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में, GAIL ने 4 रुपये का डिविडेंड मार्च में दिया था। 2022 में, कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था – 5 रुपये मार्च में और 1 रुपये अगस्त में। 2021 में, GAIL ने 4 रुपये का डिविडेंड दिसंबर में दिया था।

GAIL (India) Q3 रिजल्ट 2025 प्रदर्शन:

अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में GAIL (India) का शुद्ध लाभ 4084.24 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3193.34 करोड़ रुपये था। कंपनी का राजस्व भी बढ़कर 36,937.05 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही का EBITDA 3169.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की तिमाही में यह 4208 करोड़ रुपये था। GAIL (India) का EBITDA मार्जिन 8.6 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के मुकाबले कम था।

GAIL इंडिया शेयर प्राइस:

GAIL इंडिया के शेयर सोमवार को 3.14 प्रतिशत उछलकर 187.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

First Published : May 12, 2025 | 2:17 PM IST