बाजार

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म Invesco ने Pine Labs और Swiggy की वैल्यूएशन घटाई

Invesco ने अप्रैल तक पाइन लैब्स की वैल्यूएशन 3.5 अरब डॉलर की है, जबकि 31 जनवरी को यह 3.8 अरब डॉलर और 31 दिसंबर 2023 को 4.8 अरब डॉलर थी।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- July 12, 2024 | 3:00 PM IST

Pine Labs, Swiggy valuation: अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म इन्वेस्को (Invesco) ने फिनटेक फर्म पाइन लैब्स (Pine Labs) और फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) की फेयर वैल्यू में कटौती की है। यह जानकारी US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में फाइल की गई हाफ ईयरली शेयरहोल्डर रिपोर्ट में दी गई है।

Invesco ने अप्रैल तक पाइन लैब्स की वैल्यूएशन 3.5 अरब डॉलर की है, जबकि 31 जनवरी को यह 3.8 अरब डॉलर और 31 दिसंबर 2023 को 4.8 अरब डॉलर थी।

डेटा प्लेटफार्म ट्रैक्शन (Tracxn) के अनुसार, इन्वेस्को के पास पाइन लैब्स में करीब 2.8 फीसदी हिस्सेदारी है, बारोन कैपिटल (Baron Capital) के पास 1.3 फीसदी, और Peak XV Partners के पास 20.6 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, एक्टिस (Actis) के पास 7.8 फीसदी, टेमासेक (Temasek) के पास 7.7 फीसदी और अल्फा वेव (Alpha Wave) के पास 3.4 फीसदी हिस्सेदारी है। फिनटेक कंपनी पेपाल (PayPal) के पास 6.0 फीसदी और मास्टरकार्ड (Mastercard) के पास 5.2 फीसदी हिस्सेदारी है।

मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स की वैल्यूएशन 2022 में 5 अरब डॉलर से अधिक थी जब इसने अल्फा वेव ग्लोबल से 150 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

IPO लाने की योजना में Pine Labs

सूत्रों के अनुसार, पाइन लैब्स भारत में 1 बिलियन डॉलर का IPO लाने की योजना बना रही है। Invesco की कार्रवाई पाइन लैब्स को सिंगापुर कोर्ट से अपना बेस भारत में रीलोकेट करने की मंजूरी मिलने के बाद आई है, जिससे उसकी सिंगापुर और भारतीय यूनिट्स का मर्जर हो सकेगा।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी IPO में 6 बिलियन डॉलर से अधिक की वैल्यूएशन प्राप्त कर सकती है। यह नए और सेकंडरी शेयर दोनों जारी कर सकती है और किसी भी लिस्टिंग से पहले एक प्री-IPO फंडरेजिंग राउंड भी कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार, पाइन लैब्स (Pine Labs) ने पहले न्यूयॉर्क में IPO के लिए यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ गुप्त रूप से (confidentially) डॉक्यूमेंट फाइल किया था। लिस्टिंग पाइन लैब्स को 5.5 बिलियन डॉलर से 7 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन दे सकती थी। कंपनी ने अस्थिर बाजार के कारण विदेशी IPO की योजना स्थगित कर दिया।

Swiggy की वैल्यूएशन में कमी

इन्वेस्को ने स्विगी के पिछले फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया था। फर्म ने पिछली तिमाही के मुकाबले, 30 अप्रैल तक फूड डिलीवरी दिग्गज स्विगी की फेयर वैल्यू में थोड़ा कटौती की है।

स्विगी ने जनवरी 2022 में इन्वेस्को के नेतृत्व में 700 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिससे भारतीय कंपनी की वैल्यूएशन दोगुना होकर 10.7 बिलियन डॉ़लर हो गई।

रेगुलेटरी फाइलिंग्स के अनुसार, इस साल की शुरुआत में, इन्वेस्को ने IPO की योजना बना रही कंपनी स्विगी की वैल्यूएशन को तीसरी बार बढ़ाकर 12.7 बिलियन डॉलर कर दिया, जो पिछले फंडिंग के समय वैल्यूएशन से 19 फीसदी ज्यादा है।

First Published : July 12, 2024 | 3:00 PM IST