facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राह

सेंसेक्स में 202 अंकों का सुधार, अंबुजा, रिलायंस, आईटीसी के शेयर चढ़े

Last Updated- December 07, 2022 | 7:44 AM IST

रेपो रेट और सीआरआर बढ़ने से पड़ने वाले दुष्परिणामों की आशंका के बीच शेयर बाजार बुधवार के अंकों से 80 अंक अधिक के स्तर पर 14,300 अंक पर खुला।


सूचकांक ने आज देर दोपहर में अपनी आज की अधिकतम ऊंचाई 14,450 अंकों के स्तर को प्राप्त किया। यह दिन में सूचकांक की न्यूनतम ऊंचाई से 253 अंक ज्यादा है। बाजार के बंद होने तक सेसेंक्स 14,422 अंकों के स्तर पर आ गया जो पिछले दिन के बंद होने के स्तर से 202 अंक ज्यादा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी में 64 अंकों का सुधार देखा गया और यह 4,316 अंकों के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट में स्टॉक का कारोबार सकारात्मक रहा। बाजार में दिन भर में 2,698 स्टॉक का कारोबार हुआ जिनमें 1,483 स्टॉक में बढ़त दर्ज की गई जबकि 1,143 स्टॉक को घाटा झेलना पड़ा। 72 स्टॉक ऐसे भी रहे, जिनमें दिन भर में कोई बदलाव नहीं आया।

शेयर बाजार में जिन शेयरों के मूल्यों में बढ़त का रुख देखा गया उनमें अंबुजा सीमेंट के शेयर की कीमत में पांच फीसदी से भी अधिक का उछाल देखा गया और यह 87 रुपये के स्तर पर आ गया। विप्रो के शेयरों के मूल्यों में 4.5 फीसदी और सिपला के स्टॉक चार फीसदी चढ़े। रिलायंस का शेयर का मूल्य चार फीसदी बढ़ा। आईटीसी,टाटा मोटर्स,लार्सन एंड टुब्रो सभी के शेयरों में दो फीसदी का सुधार देखा गया।

सत्यम कम्प्यूटर्स के शेयरों के मूल्यों में भी लगभग दो फीसदी का सुधार देखा गया। इंफोसिस,टाटा स्टील,और एसबीआई के शेयरों के मूल्यों में 1.5 फीसदी का सुधार आया और वे क्रमश: 1,775 रुपये,754 रुपये और 2,360 रुपये पर पहुंच गए। एमटीएन द्वारा अधिग्रहण करने की बातों के बीच रिलायंस कम्यूनिकेशन के शेयरों के मूल्यों में 2.6 फीसदी की गिरावट आई और यह 490 रुपए के स्तर पर पहुंच गया।

मारुति के शेयरों के मूल्यों में भी 2.4 फीसदी की गिरावट आई और यह 670 रुपये के अंकों पर बंद हुआ। हिंडाल्को और रैनबैक्सी की स्टॉक की कीमतों में दो फीसदी की गिरावट आई और यह 142 रुपये और 530 रुपए पर बंद हुए। जबकि डीएलएफ और हिंदुस्तान लीवर के शेयर 1.8 फीसदी गिरे।

भारती एयरटेल 1.6 फीसदी गिरकर 755 रुपये पर आ गया और एचडीएफसी बैंक के शेयरों के मूल्यों में 1.4 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,042 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। एनटीपीसी में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 152 रुपये पर आ गया।

First Published - June 26, 2008 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट