facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

सेंसेक्स में 202 अंकों का सुधार, अंबुजा, रिलायंस, आईटीसी के शेयर चढ़े

Last Updated- December 07, 2022 | 7:44 AM IST

रेपो रेट और सीआरआर बढ़ने से पड़ने वाले दुष्परिणामों की आशंका के बीच शेयर बाजार बुधवार के अंकों से 80 अंक अधिक के स्तर पर 14,300 अंक पर खुला।


सूचकांक ने आज देर दोपहर में अपनी आज की अधिकतम ऊंचाई 14,450 अंकों के स्तर को प्राप्त किया। यह दिन में सूचकांक की न्यूनतम ऊंचाई से 253 अंक ज्यादा है। बाजार के बंद होने तक सेसेंक्स 14,422 अंकों के स्तर पर आ गया जो पिछले दिन के बंद होने के स्तर से 202 अंक ज्यादा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी में 64 अंकों का सुधार देखा गया और यह 4,316 अंकों के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट में स्टॉक का कारोबार सकारात्मक रहा। बाजार में दिन भर में 2,698 स्टॉक का कारोबार हुआ जिनमें 1,483 स्टॉक में बढ़त दर्ज की गई जबकि 1,143 स्टॉक को घाटा झेलना पड़ा। 72 स्टॉक ऐसे भी रहे, जिनमें दिन भर में कोई बदलाव नहीं आया।

शेयर बाजार में जिन शेयरों के मूल्यों में बढ़त का रुख देखा गया उनमें अंबुजा सीमेंट के शेयर की कीमत में पांच फीसदी से भी अधिक का उछाल देखा गया और यह 87 रुपये के स्तर पर आ गया। विप्रो के शेयरों के मूल्यों में 4.5 फीसदी और सिपला के स्टॉक चार फीसदी चढ़े। रिलायंस का शेयर का मूल्य चार फीसदी बढ़ा। आईटीसी,टाटा मोटर्स,लार्सन एंड टुब्रो सभी के शेयरों में दो फीसदी का सुधार देखा गया।

सत्यम कम्प्यूटर्स के शेयरों के मूल्यों में भी लगभग दो फीसदी का सुधार देखा गया। इंफोसिस,टाटा स्टील,और एसबीआई के शेयरों के मूल्यों में 1.5 फीसदी का सुधार आया और वे क्रमश: 1,775 रुपये,754 रुपये और 2,360 रुपये पर पहुंच गए। एमटीएन द्वारा अधिग्रहण करने की बातों के बीच रिलायंस कम्यूनिकेशन के शेयरों के मूल्यों में 2.6 फीसदी की गिरावट आई और यह 490 रुपए के स्तर पर पहुंच गया।

मारुति के शेयरों के मूल्यों में भी 2.4 फीसदी की गिरावट आई और यह 670 रुपये के अंकों पर बंद हुआ। हिंडाल्को और रैनबैक्सी की स्टॉक की कीमतों में दो फीसदी की गिरावट आई और यह 142 रुपये और 530 रुपए पर बंद हुए। जबकि डीएलएफ और हिंदुस्तान लीवर के शेयर 1.8 फीसदी गिरे।

भारती एयरटेल 1.6 फीसदी गिरकर 755 रुपये पर आ गया और एचडीएफसी बैंक के शेयरों के मूल्यों में 1.4 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,042 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। एनटीपीसी में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 152 रुपये पर आ गया।

First Published - June 26, 2008 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट