जेफरीज में इक्विटी रणनीति के वैश्विक प्रमुख क्रिस्टोफर वुड का मानना है कि आर्टीफिशल इंटेलीजेंस (AI) बुलबुले जैसी स्थिति के धरातल पर है। उनका कहना है कि इस सेगमेंट में 6 बड़े टेक शेयर अगले दशक में उतना दबदबा बनाए नहीं रख सकते हैं, जितना कि पिछले 10 साल में उनमें लोकप्रियता देखी गई। इस सेगमेंट के 6 बड़े शेयरों को फांगएम (अल्फाबेट, एमेजॉन, ऐपल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, और नेटफ्लिक्स) के नाम से जाना जाता है।
वुड ने निवेशकों को भेजे अपने साप्ताहिक न्यूजलेटर ग्रीड ऐंड फियर में लिखा है, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन इक्विटी निवेशकों के लिए समस्या और ज्यादा बढ़ रही है जो अभी भी इस क्षेत्र पर रक्षात्मक बने हुए हैं और उनमें भरोसा बढ़ा है कि AI आगामी दशक के लिए वृद्धि को मजबूती प्रदान करने में मददगार होगी। इसलिए यह माना जा सकता है कि AI अगले बुलबुले के किनारे पर है।’
उनका मानना है कि AI के लिए ‘पिक-ऐंड-शॉवल्स’थीम अब बेहद आकर्षक बन गया है, यही वजह है कि एन्वीडिया (Nvidia) 41 गुना बिक्री के मौजूदा मूल्यांकन के बावजूद उनकी मुख्य होल्डिंग बना हुआ है।
वुड ने लिखा है, ‘एएमडी और ओरेकल में तेजी देखना आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि निवेशक AI थीम पर दांव लगाना पसंद कर रहे हैं।’
S&P 500 बाजार पूंजीकरण (mcap) के प्रतिशत के तौर पर फांगएम (FAANGM) लगभग सितंबर 2020 के सर्वाधिक ऊंचे स्तरों के आसपास है। S&P 500 mcap में 6 शेयरों की भागीदारी 5 जनवरी के 18.3 प्रतिशत के ताजा निचले स्तर से बढ़कर 1 जून को 24.6 प्रतिशत की ऊंचाई पर पहुंच गई। वहीं 1 सितंबर 2020 को यह 26.2 प्रतिशत के ऊंचे स्तर पर थी।
Also read: GST काउंसिल की बैठक 11 जुलाई को, टैक्स चोरी और ऑनलाइन गेमिंग पर करेगी चर्चा
शेयर बाजार में, एएमडी और ओरेकल के शेयरों में मई के शुरू से अब तक 42 प्रतिशत और 29 प्रतिशत की तेजी आई है तथा ये सितंबर/अक्टूबर 2022 के अपने निचले स्तरों से 133 प्रतिशत और 101 फीसदी चढ़ चुके हैं। वहीं, एन्वीडिया में अक्टूबर 2022 का निचला स्तर छुए जाने के बाद से 298 प्रतिशत तक की तेजी आई है।
बोफा सिक्योरिटीज के ताजा सर्वेक्षण से पता चलता है कि 40 प्रतिशत कारोबारियों को अगले दो साल में AI की लोकप्रियता तेजी से बढ़ने और इसकी मदद से कॉरपोरेट लाभ बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना है।
पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि AI तकनीक वर्ष 2030 तक वैश्विक रूप से 15.7 लाख करोड़ डॉलर का राजस्व हासिल कर सकती है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं की GDP को 26 प्रतिशत तक की मदद मिलेगी।