अर्थव्यवस्था

India’s forex reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में फिर गिरावट, 9 जून को समाप्त सप्ताह में घटकर 593.749 अरब डॉलर पर

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 16, 2023 | 5:54 PM IST

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 9 जून को समाप्त सप्ताह में 1.318 अरब डॉलर घटकर 593.749 अरब डॉलर पर आ गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इससे पिछले समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 5.93 अरब डॉलर बढ़कर 595.067 अरब डॉलर पर आ गया था। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच रिजर्व बैंक के रुपये के बचाव के लिए मुद्राभंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई है।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 19 जून को समाप्त सप्ताह में, मुद्राभंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां 1.128 अरब डॉलर बढ़कर 525.073 अरब डॉलर हो गई।

डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 18.3 करोड़ डॉलर घटकर 45.374 अरब डॉलर रह गया।

First Published : June 16, 2023 | 5:54 PM IST