facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

Adani Power Q1 FY26 result: मुनाफा 15% गिरा, पर निवेशकों को तोहफा! 1:5 स्टॉक स्प्लिट का बड़ा फैसला

कम रेवेन्यू और ज्यादा खर्च से मुनाफा घटा, लेकिन कंपनी ने शेयर सस्ते करने के लिए स्टॉक स्प्लिट का दांव खेला – रिटेल निवेशकों को राहत

Last Updated- August 01, 2025 | 3:34 PM IST
Adani Power Plant

अदाणी पावर ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में ₹3,305.13 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹3,912.79 करोड़ की तुलना में 15.5% कम है। कंपनी ने बताया कि यह गिरावट मुख्य रूप से कम मर्चेंट टैरिफ और हाल की अधिग्रहणों के कारण बढ़ी ऑपरेशनल लागत की वजह से हुई है। हालांकि, पिछली तिमाही (Q4 FY25) की तुलना में कंपनी का मुनाफा 27.2% बढ़ा है। Q4 FY25 में कंपनी का लाभ ₹2,599.23 करोड़ रहा था। इस बढ़त का कारण कंपनी ने वन-टाइम इनकम और लगातार अच्छा EBITDA बताया है।

रेवेन्यू में भी सालाना गिरावट

Q1 FY26 में कंपनी की कुल आय ₹14,109.15 करोड़ रही, जो एक साल पहले की ₹14,955.63 करोड़ से 5.7% कम है। पिछली तिमाही की तुलना में रेवेन्यू थोड़ा घटा है। Q4 FY25 में ₹14,237.40 करोड़ रहा था।

EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) Q1 FY26 में ₹5,744 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹6,290 करोड़ था – यानी सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, पिछली तिमाही से तुलना करें तो EBITDA में 12.7% की बढ़त दर्ज की गई है, जिसका कारण बढ़े हुए मर्चेंट टैरिफ और कम फ्यूल/ऑपरेटिंग कॉस्ट रहा।

Also Read | Q1 रिजल्ट्स के बाद दिग्गज Auto Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, BUY की दी सलाह; 17% रिटर्न का अनुमान

बांग्लादेश से मिल रही है नियमित पेमेंट

कंपनी ने कहा कि उसे बांग्लादेश से नियमित भुगतान मिल रहा है और पिछले दो महीनों में $500 मिलियन (करीब ₹4,100 करोड़) की राशि प्राप्त हुई है।

2030 तक 30 GW क्षमता का टारगेट

अदाणी पावर के CEO एसबी ख्यालिया ने कहा, “हम नई परियोजनाओं और अधिग्रहणों के ज़रिए अपनी क्षमता लगातार बढ़ा रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2030 तक 30 गीगावॉट क्षमता तक पहुंचना है। हमने कई ज़रूरी उपकरण जैसे अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटर पहले से ही मंगवा लिए हैं, ताकि हम कंपटीशन में आगे रहें।”

स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

कंपनी के बोर्ड ने एक स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा। इस प्रस्ताव के तहत: ₹10 फेस वैल्यू वाला हर शेयर अब ₹2 फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा जाएगा। इसका मकसद कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी को प्रमोट करना है, जिससे ज्यादा लोग कंपनी के शेयर खरीद सकें। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट शेयरधारकों की मंजूरी के बाद तय की जाएगी।

First Published - August 1, 2025 | 3:16 PM IST

संबंधित पोस्ट