पावर और एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी, अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power) ने घोषणा की है कि उसका निदेशक मंडल गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCDs) के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगा। कंपनी ने बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 को देर शाम स्टॉक एक्सचेंज में एक नियामकीय फाइलिंग के माध्यम से शेयर बाजार को इसकी सूचना दी।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा, “इस फंड जुटाने की योजना पर चर्चा 28 अक्टूबर 2024 को होने वाली आगामी बोर्ड बैठक के दौरान की जाएगी। प्रस्तावित फंड को सार्वजनिक निर्गम या प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से, एक या अधिक किस्तों में जुटाया जा सकता है।”
अदाणी पावर ने कहा कि फंड की यह कवायद आवश्यक नियामक और अन्य मंजूरियों के अधीन होगी। हालांकि कंपनी ने फंड के उपयोग या किस्तें जारी करने की समयसीमा को लेकर कोई और जानकारी साझा नहीं की है।
कंपनी 28 अक्टूबर, 2024 को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक के दौरान वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे भी घोषित करेगी। जून 2024 को समाप्त तिमाही में, पावर और एनर्जी कंपनी ने सालाना आधार (YoY) पर 55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,913 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 8,759 करोड़ रुपये था।
फंड जुटाने की घोषणा के बाद, आज सुबह 9: 55 बजे BSE पर, अदाणी पावर लिमिटेड के शेयर 2.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 601 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले साल शेयर में 86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और इसने पिछले पांच वर्षों में अपने निवेशकों को 800 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।