बाजार

Adani Group की इस दिग्गज कंपनी के Q4 नतीजों की तारीख तय, डिविडेंड पर भी हो सकता है फैसला

Adani Ports ने तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर 2024) में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 28, 2025 | 3:50 PM IST

गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने चौथी तिमाही के नतीजों की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने 26 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज को भेजी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 1 मई 2025 को होगी। इस मीटिंग में जनवरी से मार्च 2025 के बीच की चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी दी जाएगी। पिछली तिमाही के नतीजे कंपनी ने दोपहर करीब 1 बजकर 7 मिनट पर जारी किए थे, इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भी इसी समय के आसपास नतीजों की घोषणा हो सकती है।

डिविडेंड देने पर भी होगा विचार

इस मीटिंग में कंपनी डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर भी विचार कर सकती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अदाणी पोर्ट्स अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान कर सकती है। बीते सालों में कंपनी का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड मजबूत रहा है। वर्ष 2024 में अदाणी पोर्ट्स ने 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2023 और 2022 में कंपनी ने 5-5 रुपये का डिविडेंड बांटा था। 2021 में भी शेयरधारकों को 5 रुपये प्रति शेयर का लाभांश मिला था।

देश की सबसे बड़ी पोर्ट और लॉजिस्टिक्स कंपनी

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड देश की सबसे बड़ी एकीकृत पोर्ट और लॉजिस्टिक्स कंपनी है। कंपनी भारत भर में 15 पोर्ट और टर्मिनल्स को ऑपरेट करती है, जिसमें सबसे बड़ा बंदरगाह मुंद्रा पोर्ट भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) भी विकसित करती है और लॉजिस्टिक्स सेवाओं का एक संपूर्ण नेटवर्क प्रदान करती है। अदाणी पोर्ट्स का मुख्य व्यवसाय पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट, संचालन और रखरखाव करना है।

तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन

अदाणी पोर्ट्स ने तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर 2024) में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 14 प्रतिशत बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये पहुंच गया था, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 2,208 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशन से होने वाली आमदनी 15 प्रतिशत बढ़कर 7,964 करोड़ रुपये रही, जो पिछली साल इसी अवधि में 6,920 करोड़ रुपये थी। पोर्ट और SEZ से प्राप्त आय 7,413 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही और पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी थी। अन्य सेगमेंट्स से कंपनी को 893 करोड़ रुपये की कमाई हुई। अदाणी पोर्ट्स का EBITDA भी 15 प्रतिशत बढ़कर 4,802 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का नेट डेट टू TTM EBITDA अनुपात भी बेहतर होकर 2.1 गुना रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 2.3 गुना था। इसका मतलब है कि कंपनी का कर्ज बोझ कुछ कम हुआ है।

अदाणी पोर्ट्स के शेयरों की चाल

सोमवार को शेयर बाजार में अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी देखी गई। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1206.65 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 1.22 प्रतिशत ऊपर था।

First Published : April 28, 2025 | 3:50 PM IST