facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

6-12 महीने में ₹400 का लेवल टच करेगा ये Banking Stock! ग्रोथ आउटलुक पर ब्रोकरेज को आया पसंद; खरीदें

ICICI डायरेक्ट ने CSB बैंक को 'बाय' रेटिंग देते हुए ₹400 प्रति शेयर का टार्गेट तय किया है। बैंक की गोल्ड लोन पर फोकस और विस्तार रणनीति इसे ग्रोथ के लिए तैयार कर रही है।

Last Updated- January 04, 2025 | 8:52 AM IST
Banking Stock

प्राइवेट बैंक CSB अब ग्रोथ के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। खासकर गोल्ड लोन पर फोकस और बैंक की बदली हुई रणनीति ने इसे मजबूती दी है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने इस बैंक पर कवरेज शुरू करते हुए इसे बाय रेटिंग दी है और 6 से 12 महीनों में टार्गेट प्राइस ₹400 प्रति शेयर तय किया है। पिछला एक साल कंपनी के लिए उतना बढ़िया नहीं रहा है और बैंक ने निगेटिव रिटर्न दिया है। शुक्रवार को बाजार बंद के साथ बैंक का शेयर 319.90 रुपये पर बंद हुआ। ऐसे में यह स्टॉक 25 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।

क्यों तैयार है CSB बैंक ग्रोथ के लिए?

बैंक का लगभग 45% कर्ज गोल्ड लोन से आता है, जो इसकी मजबूती का बड़ा कारण है। गोल्ड की बढ़ती कीमतों और कम प्रतिस्पर्धा की वजह से बैंक ने इस क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। Q3FY25 में गोल्ड लोन 36.3% बढ़कर ₹13,018 करोड़ तक पहुंच गया। इसके अलावा, मैनेजमेंट ने गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू (LTV) को लगभग 73% पर बनाए रखा है, जिससे जोखिम को नियंत्रित रखा गया है। भविष्य में, बैंक इस क्षेत्र में करीब 23% की सालाना ग्रोथ (CAGR) की उम्मीद कर रहा है, जो इसे और मजबूती देगा।

डाइवर्सिफिकेशन की रणनीति:

पिछले चार तिमाहियों में बैंक ने अपने विस्तार पर जोर देते हुए 83 नई शाखाएं शुरू की हैं। इसके साथ ही, बैंक ने रिटेल और MSME लोन जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिससे उसके बिजनेस में विविधता आ रही है। यह रणनीति न केवल बैंक के एसेट मिक्स को बेहतर बनाएगी, बल्कि लंबे समय में लागत-से-आय (CI) अनुपात को 50% तक लाने में भी मदद करेगी।

लोअर क्रेडिट कॉस्ट और अच्छी एसेट क्वालिटी:

बैंक ने बैड लोन (स्लिपेज) को नियंत्रण में रखते हुए रिकवरी पर खास ध्यान दिया है। इसके चलते FY25-26 में क्रेडिट कॉस्ट लगभग 25-35 बेसिस प्वाइंट पर रहने का अनुमान है। यह प्रभावी रणनीति बैंक की रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) को मजबूत बनाएगी और FY27 तक इसे लगभग 1.5% तक पहुंचाने में मदद करेगी।

बैंक का प्रदर्शन और लक्ष्य

Q3FY25 में CSB बैंक ने दमदार प्रदर्शन किया:

बैंक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लोन ग्रोथ में सालाना आधार पर 26.5% की बढ़त दर्ज की, जिससे इसका कुल कर्ज ₹28,914 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं, डिपॉजिट ग्रोथ 22.2% बढ़कर ₹33,406 करोड़ और टर्म डिपॉजिट 28.1% बढ़कर ₹25,365 करोड़ हो गई। इन आंकड़ों से साफ है कि बैंक की मजबूत रणनीति और ग्रोथ पर फोकस इसे आने वाले सालों में और बेहतर स्थिति में पहुंचाएगा।

ब्रोकरेज का टार्गेट और अनुमान

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि CSB बैंक की एडवांस ग्रोथ आने वाले सालों में लगभग 23-25% CAGR पर रह सकती है। साथ ही, बैंक की रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.5% तक पहुंचने की संभावना है। ब्रोकरेज ने बैंक के लिए ₹400 प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस तय किया है, जिससे निवेशकों को अगले 6-12 महीनों में 25% तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

First Published - January 4, 2025 | 8:42 AM IST

संबंधित पोस्ट