facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Raymond, EIL समेत 5 बड़ी कंपनियां $1 अरब मार्केट कैप से बाहर! जानें आगे की ट्रेडिंग रणनीति

$10 अरब (करीब 83,000 करोड़ रुपये) से ज्यादा की वैल्यू वाली कंपनियों की संख्या भी 127 से घटकर 91 रह गई है।

Last Updated- March 05, 2025 | 3:58 PM IST
Stocks buy or sell

पिछले पांच महीनों में शेयर बाजार की भारी गिरावट से भारत की कई बड़ी कंपनियों की वैल्यू (मार्केट कैप) घट गई है। Business Standard की रिपोर्ट के अनुसार, 118 लिस्टेड कंपनियां अब $1 अरब (लगभग 8,300 करोड़ रुपये) के मार्केट कैप क्लब से बाहर हो गई हैं।

कुछ महीनों पहले, जब शेयर बाजार तेजी में था, तब 618 कंपनियां इस $1 अरब क्लब में थीं, लेकिन अब यह संख्या घटकर 500 रह गई है। इस दौरान भारत के शेयर बाजार से $1 ट्रिलियन (करीब 83 लाख करोड़ रुपये) की वैल्यू खत्म हो गई। इतना ही नहीं, $10 अरब (करीब 83,000 करोड़ रुपये) से ज्यादा की वैल्यू वाली कंपनियों की संख्या भी 127 से घटकर 91 रह गई है।

इन बड़ी कंपनियों को हुआ नुकसान

रेमंड, टीटीके प्रेस्टीज, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, किर्लोस्कर ऑयल इंजन और इंजीनियर्स इंडिया जैसी कई जानी-मानी कंपनियां $1 अरब मार्केट कैप क्लब से बाहर हो गई हैं। आइए जानते हैं इनके शेयरों की स्थिति कैसी है:

1. Raymond (रेमंड)

मौजूदा कीमत: ₹1,320
संभावित गिरावट: 18.9%
सपोर्ट लेवल: ₹1,270, ₹1,135
रेजिस्टेंस: ₹1,390, ₹1,450

रेमंड का शेयर ₹1,270 के स्तर पर सपोर्ट ले सकता है, जो नवंबर 2021 से अहम बना हुआ है। अगर यह इस स्तर को बनाए रखता है, तो रिकवरी की संभावना बनी रहेगी। लेकिन अगर यह ₹1,270 से नीचे गिरता है, तो ₹1,070 तक जा सकता है।

2. TTK Prestige (टीटीके प्रेस्टीज)

मौजूदा कीमत: ₹615
संभावित गिरावट: 10.6%
सपोर्ट लेवल: ₹570
रेजिस्टेंस: ₹675

टीटीके प्रेस्टीज का शेयर अभी दबाव में है और अगर यह ₹625 के नीचे बना रहता है, तो ₹550 तक गिर सकता है। अगर इसमें उछाल आता है, तो इसे ₹675 के स्तर पर कड़ी चुनौती मिलेगी।

3. Edelweiss Financial Services (एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज)

मौजूदा कीमत: ₹90.65
संभावित बढ़त: 32.3%
सपोर्ट लेवल: ₹86.15
रेजिस्टेंस: ₹97, ₹111

एडेलवाइस का शेयर काफी सस्ता हो चुका है और यह ₹86.15 के सपोर्ट पर टिका हुआ है। अगर यह स्तर बना रहता है, तो इसमें ₹120 तक की रिकवरी हो सकती है।

4. Kirloskar Oil Engines (किर्लोस्कर ऑयल इंजन)

मौजूदा कीमत: ₹602
संभावित बढ़त: 13%
सपोर्ट लेवल: ₹570
रेजिस्टेंस: ₹640, ₹650

यह शेयर सितंबर 2024 में ₹1,399 के हाई से 61% गिर चुका है। फिलहाल यह ओवरसोल्ड जोन में है, यानी इसमें थोड़ी रिकवरी आ सकती है। अगर ₹570 का सपोर्ट बना रहता है, तो यह ₹680 तक पहुंच सकता है।

5. Engineers India (EIL) (इंजीनियर्स इंडिया)

मौजूदा कीमत: ₹151.20
संभावित गिरावट: 16%
सपोर्ट लेवल: ₹147, ₹132
रेजिस्टेंस: ₹162, ₹170

इंजीनियर्स इंडिया का शेयर ₹170 से नीचे बना रहता है, तो इसमें गिरावट जारी रह सकती है। यह ₹127 तक गिर सकता है, लेकिन ₹147 और ₹132 के आसपास इसे सपोर्ट मिल सकता है।

First Published - March 5, 2025 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट