बुधवार को निफ्टी अपने 4150 के तगड़े रेसिस्टेंस स्तर से ऊपर जाकर बंद हुआ है। तेल की कीमतें कमजोर पड़ने, राजनीतिक संकट कम होने, अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती और शार्ट कवरिंग इसकी बड़ी वजह रही हैं।
टेक्निकली अब यह तेजी निफ्टी को एक दो दिन में 4350-4400 के स्तर तक ले जा सकती है। बाजार को लगता है कि अब ताजा शार्ट पोजीशन 4400 के स्तर से ऊपर ही बनेंगे। निफ्टी जुलाई वायदा के सौदों में खरीदारी हावी रही और 38 फीसदी वॉल्यूम कारोबार के पहले घंटे में ही पूरा हो गया और इसका औसत भाव 4070 रहा जबकि वायदा भाव 4144 से गिरकर 4050 पर आ गए।
मंदड़ियों के पास शार्ट कवरिंग के अलावा कोई और रास्ता नहीं था। इंट्रा-डे ट्रेडिंग वॉल्यूम को देखें तो जब बाजार 4050-4100 के बीच स्थिर हो रहा था तब मंदड़ियों ने अपने शार्ट कवर किये हैं। इसके अलावा जुलाई का ओपन इंटरेस्ट 28.5 लाख शेयरों से बढा जो बाद में घटकर 10.9 लाख शेयरों पर आ गया। इससे साफ है कि शार्ट कवरिंग हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंफ्रा., एनटीपीसी, रिलायंस पेट्रो, हिंदुस्तान यूनीलीवर और टीसीएस में शार्ट कवरिंग देखी गई ।
कॉल और पुट ऑप्शन के आंकडों को देखें तो निफ्टी में 4000 के स्तरों पर तगड़ा सपोर्ट बना है और 4500 से ऊपर इसमें कड़ा रेसिस्टेंस देखा जा रहा है। कारोबारियों को 4200 पर (ओपन इंटरेस्ट 10.9 बढ़ा), 4300 पर (ओपन इंटरेस्ट 18.8 बढ़ा) और 4400 पर (ओपन इंटरेस्ट 8.14 बढ़ा)कॉल की खरीदारी करते देखा गया जो कंसॉलिडेशन का संकेत देता है। इन स्तरों पर कुल ओपन इंटरेस्ट 75.9 लाख शेयरों का रहा (कॉल ऑप्शन ओपन इंटरेस्ट का 30 फीसदी) जो इस बात का संकेत है कि कॉल खरीदार तगड़ा सपोर्ट बना रहे हैं।