बाजार

Steel कंपनी पर 3 ब्रोकरेज ने सेट किए नए टारगेट, एक ने कहा- ₹1220 तक जाएगा भाव

कमजोर नतीजों की वजह से सोमवार को JSW Steel के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

Published by
तन्मय तिवारी   
Last Updated- January 27, 2025 | 7:03 PM IST

स्टील बनाने वाली दिग्गज कंपनी JSW Steel ने तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी किए, जो बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 70% गिरकर 717 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,415 करोड़ रुपये था। राजस्व में भी गिरावट देखी गई और यह 41,378 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल 41,940 करोड़ रुपये था। इतना ही नहीं, EBITDA में भी 22.3% की गिरावट आई और EBITDA मार्जिन घटकर 13.5% रह गया, जबकि पिछले साल यह 17.1% था। इन कमजोर नतीजों का असर शेयर बाजार में दिखा, जहां JSW Steel के शेयर 3.58% गिरकर 898.90 रुपये तक पहुंच गए।

स्टील उत्पादन और बिक्री में बढ़त

हालांकि, कंपनी ने उत्पादन और बिक्री के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया। इस तिमाही में JSW Steel का क्रूड स्टील उत्पादन 7.03 मिलियन टन रहा, जो सालाना आधार पर 2% और तिमाही आधार पर 4% बढ़ा। स्टील बिक्री 6.71 मिलियन टन रही, जिसमें सालाना 12% और तिमाही 10% की बढ़त दर्ज की गई। भारतीय बाजार में कंपनी ने रिकॉर्ड 5.99 मिलियन टन स्टील बेचा, जो सालाना 14% और तिमाही 8% की बढ़त को दर्शाता है।

शेयरों में गिरावट से निवेशक निराश

कमजोर नतीजों की वजह से सोमवार को JSW Steel के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सुबह के सत्र में यह 898.90 रुपये तक गिर गया, आज कारोबार के अंत पर कंपनी का शेयर BSE पर 1.43% गिरकर 918.90 रुपये पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ JSW Steel के निवेशकों में निराशा का माहौल दिखा।

ब्रोकरेज की मिली-जुली राय

कमजोर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने JSW Steel पर अलग-अलग राय दी है। Nuvama ने स्टील की कीमतों में गिरावट और लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए स्टॉक पर ‘Reduce’ रेटिंग दी और इसका लक्ष्य मूल्य 821 रुपये रखा। दूसरी ओर, JM Financial ने कंपनी की लागत घटाने और सरकारी परियोजनाओं से मांग बढ़ने की उम्मीद के आधार पर इसे ‘Buy’ रेटिंग दी और लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 1,160 रुपये कर दिया। इस भाव के साथ स्टॉक 26% का रिटर्न दे सकता है। वहीं, Nomura ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी और 1,220 रुपये का लक्ष्य दिया। इस भाव के साथ स्टॉक 32% का रिटर्न दे सकता है।

First Published : January 27, 2025 | 6:18 PM IST