बाजार

₹90 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल से एक्स डेट पर जा रहीं ये 25 कंपनियां

BSE Corporate Action: डिविडेंड, बोनस, राइट्स इश्यू और डिमर्जर को लेकर 25 कंपनियों के शेयर 6 जून को एक्स-डेट पर रहेंगे फोकस में

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 05, 2025 | 10:17 AM IST

BSE Corporate Action: शुक्रवार, 6 जून 2025 को शेयर बाजार में Bank of Baroda, HDFC AMC, Concor समेत 25 कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। यह निवेशकों के लिए डिविडेंड, बोनस, राइट्स इश्यू और डिमर्जर जैसे कॉरपोरेट लाभ हासिल करने का बेहतरीन मौका है। चूंकि एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन तय की गई है, इसलिए जो निवेशक ये फायदे पाना चाहते हैं, उन्हें 6 जून से पहले इन कंपनियों के शेयर अपने डीमैट खाते में रखने होंगे। समय पर निवेश करने वालों को कंपनी के द्वारा घोषित सभी लाभ मिलेंगे, जिससे उनकी पोर्टफोलियो वैल्यू में भी इज़ाफा हो सकता है।

फाइनल डिविडेंड देने वाली कंपनियां

Bank of Baroda ने ₹8.35 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसी तरह, Concor ₹2, HDFC Asset Management Company ₹90, High Energy Batteries India ₹3, ICICI Lombard ₹7, IFGL Refractories ₹1 और IndiaMART InterMESH ने ₹30 का डिविडेंड घोषित किया है।

इसके अलावा JSW Energy ₹2, Dr. Lal PathLabs ₹6, L&T Technology Services ₹38, Panchsheel Organics ₹0.80, Tata Steel ₹3.60 और Torrent Power ₹5 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देंगे। ये सभी डिविडेंड उन्हीं शेयरधारकों को मिलेंगे जिनके पास ये स्टॉक्स 6 जून से पहले हैं।

फाइनल डिविडेंड कंपनी के पूरे साल के मुनाफे के आधार पर AGM में शेयरधारकों की मंज़ूरी के बाद दिया जाता है।

यह भी पढ़ें…मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया नया ‘BSE 1000 इंडेक्स फंड’, सिर्फ ₹500 से शुरू करें निवेश

इंटरिम डिविडेंड पर भी रहे नज़र

कुछ कंपनियों ने साल के बीच में ही इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। Maithan Alloys ₹7, Nicco Parks ₹0.40, QGO Finance ₹0.15 और Ramkrishna Forgings ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही हैं। TAAL Enterprises ने ₹30 और Technocraft Industries ने ₹20 प्रति शेयर का बड़ा इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। Toss The Coin कंपनी भी ₹0.5 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। इंटरिम डिविडेंड कंपनी साल के बीच में कमाए गए मुनाफे पर घोषित करती है, और AGM से पहले ही इसका भुगतान कर दिया जाता है।

IndiaMART का स्पेशल डिविडेंड

IndiaMART InterMESH ने ₹30 का फाइनल डिविडेंड तो दिया ही है, साथ ही साथ ₹20 का एक स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया है। स्पेशल डिविडेंड एक बार के लिए दिया जाने वाला बोनस की तरह होता है, जिसे कंपनी अपने अतिरिक्त मुनाफे या कैश रिज़र्व से देती है।

Khadim India में डिमर्जर, 6 जून से अलग होगा नया बिजनेस

Khadim India के शेयर 6 जून से एक्स-डिमर्जर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने अपने फुटवियर बिजनेस KSR Footwear को अलग करने का फैसला किया है, जिसे मार्च में NCLT से मंजूरी मिल गई थी। इसका मतलब है कि अब Khadim के शेयरों की वैल्यू से KSR Footwear की वैल्यू अलग कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें…Railway से लेकर Defence Stock तक, इन 3 शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल की BUY कॉल, ₹3250 तक के टारगेट

Shilchar Technologies का बोनस इश्यू

Shilchar Technologies ने बोनस इश्यू की घोषणा की है। कंपनी हर 2 शेयर पर 1 नए बोनस शेयर देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी के 2 शेयर हैं, तो आपको 1 और मुफ्त शेयर मिलेगा। बोनस इश्यू से कंपनी के शेयरों की संख्या तो बढ़ जाती है, लेकिन कुल वैल्यू वही रहती है।

Som Datt Finance का राइट्स इश्यू

Som Datt Finance ने राइट्स इश्यू के ज़रिए ₹49 करोड़ से ज़्यादा जुटाने की योजना बनाई है। इसके तहत कंपनी 70,05,579 नए शेयर ₹70 प्रति शेयर की दर से ऑफर करेगी। यह ऑफर मौजूदा शेयरधारकों को मिलेगा, और पूरा भुगतान आवेदन के समय ही करना होगा। राइट्स इश्यू के ज़रिए कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को कम कीमत पर नए शेयर खरीदने का मौका देती है, ताकि कंपनी पूंजी जुटा सके।

क्यों होती है एक्स-डेट अहम?

एक्स-डेट वह तारीख होती है, जिसके बाद शेयर खरीदने वाले व्यक्ति को किसी भी डिविडेंड, बोनस या राइट्स का लाभ नहीं मिलता। ये लाभ सिर्फ उन्हीं को मिलते हैं जिनके नाम पर शेयर रिकॉर्ड डेट तक दर्ज हैं। इसलिए अगर आपको किसी कंपनी का डिविडेंड या बोनस पाना है, तो सुनिश्चित करें कि आपने उस कंपनी का शेयर एक्स-डेट से पहले खरीद लिया हो और वह आपके डीमैट खाते में दर्ज हो चुका हो।

First Published : June 5, 2025 | 10:17 AM IST