बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी
राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर तक सीधे रेल संपर्क प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि रिंगस से खाटू श्याम मंदिर को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना की लागत 254 करोड़ रुपये तय की गई है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान रेलवे मंत्री ने सदन में बताया कि इस परियोजना के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 43 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। वर्तमान में रिंगस, जो खाटू श्याम मंदिर के लिए प्रमुख रेल हेड के रूप में कार्य करता है, दिल्ली से 8 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से जुड़ा हुआ है, जिनमें से 3 ट्रेनें प्रतिदिन चलती हैं।
रेल मंत्री ने बताया कि इसके अलावा, कोटा से जयपुर को जोड़ने के लिए 29 जोड़ी ट्रेनें उपलब्ध हैं और कोटा से रींगस के बीच भी तीन जोड़ी ट्रेनों का नियमित संचालन हो रहा है। वहीं, तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी कोटा-जयपुर-रींगस रूट पर चल रही हैं, जो इस रूट पर यात्रियों की जरूरतें पूरी कर रही हैं। नई परियोजना के बनने से खाटू श्याम जी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन से और बेहतर और सीधी सुविधा मिलेगी।