विविध

शाहरुख खान के बेटे आर्यन का क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च, 2 लाख की जैकेट, 24000 की है टी शर्ट

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 01, 2023 | 3:50 PM IST

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने रविवार (30 अप्रैल) को अपना लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL X लॉन्च किया। छोटे खान ने ब्रांड के लॉन्च की घोषणा करने के लिए अपने पिता के साथ एक जैसे दिखने वाले कपड़ों में फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की। जैसे ही कलेक्शन लॉन्च किया गया, लोगों ने प्रोडक्ट खरीदने के लिए D’YAVOL X की ऑफिशियल वेबसाइट को एक्सेस करना शुरू कर दिया। हालांकि, वेबसाइट पर कपड़ों की कीमतें देखीं, तो लोग चौंक गए।

2 लाख रुपये से ऊपर वाली कीमत की जैकेट से लेकर, वॉइट कलर की प्रिंटेड डिजाइन वाली टी शर्ट (24,400 रुपये) और हुडी जिसकी कीमत 45,500 रुपये रखी गई है। कपड़ों की ये कीमत देखकर इंटरनेट यूजर आवाक रह गए। कई लोगों ने ट्विटर पर लिखा है कि कीमतें बहुत ज्यादा हैं। चूंकि, ब्रांड शाहरुख खान के बेटे का है, तो इतने पैसे एक टी शर्ट पर खर्च करने का कोई मतलब नहीं है।

भले ही यूजर्स कपड़ों के महंगे होने पर अपने रिएक्शन दे रहे हों, लेकिन D’YAVOL X के मुताबिक सिग्नेचर X जैकेट जिसकी कीमत 2,00,555 रुपये है वह पूरी तरह से बिक चुकी है। इस जैकेट को खुद शाहरुख खान ने सिग्नेचर किया था, इसलिए लॉन्च होने के दूसरे ही दिन यह बिक गई।

Also Read: Byju’s पर ED के छापे के बाद कंपनी के CEO का दावा- सबसे ज्यादा विदेशी निवेश लाई कंपनी

D’YAVOL X ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर सोल्ड आउट का पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, “जिन लोगों ने सिग्नेचर X जैकेट को खरीदा है, जल्द ही आपके घर पर यह जैकेट डिलिवर हो जाएगी। जिन लोगों को हमारे पेमेंट गेटवे के साथ भुगतान करेन में समस्या हुई, और फिर भी लगे रहे, उनको शुक्रिया। लिमिटेड 30 पीस के लिए डिमांड बहुत ज्यादा थी। हमारे प्रोडक्ट पर इंटरेस्ट दिखाने के लिए शुक्रिया।”

First Published : May 1, 2023 | 3:50 PM IST