विविध

RRB 2024: रेलवे ने निकाली जूनियर इंजीनियर की 7911 पदों पर वैकेंसी, जानें कब, कहां, कैसे करें अप्लाई

RRB ने अभी तक रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन बोर्ड जल्द ही आवेदन की तारीख जारी कर सकता है।

Published by
सुदीप सिंह रावत   
Last Updated- July 22, 2024 | 7:06 PM IST

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) की भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस जूनियर इंजीनियर (सेफ्टी और नॉन-सेफ्टी), केमिकल सुपरवाइज़र, मेटलर्जिकल सुपरवाइज़र और डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) के पदों के लिए जारी किया गया है। RRB ने अभी तक रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन बोर्ड जल्द ही आवेदन की तारीख जारी कर सकता है।

RRB का लक्ष्य 7911 पदों को भरना है, जिनमें से 7346 पद जूनियर इंजीनियर के लिए, 398 पद डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस) के लिए, 150 पद केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) के लिए, 12 पद मेटलर्जिकल सुपरवाइज़र/रिसर्चर के लिए और 5 पद केमिकल सुपरवाइज़र/रिसर्चर के लिए हैं।

RRB JE नोटिफिकेशन की तारीख

आधिकारिक नोटिफिकेशन रोजगार न्यूजपेपर में जारी किया जाएगा और इसे आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर पब्लिश किया जाएगा। जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

RRB JE वैकेंसी 2024: पात्रता

जिन उम्मीदवारों के पास सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विभिन्न विषयों में इंजीनियरिंग की डिग्री है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।

चयन प्रक्रिया

जूनियर इंजीनियर (JE) पदों के लिए चयन भर्ती प्रक्रिया के तीन चरणों के माध्यम से होगा जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) एक स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में और फिर दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) JE परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के आसान स्टेप्स ये हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • उस क्षेत्र को चुनें जहां आप रहते हैं या जहां आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाये गये इनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  • आवेदन फॉर्म में बताए गए जरूरी विवरण भरें।
  • जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसे चुनें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
First Published : July 22, 2024 | 6:57 PM IST