विविध

RBSE 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, जानें कैसे करें चेक

RBSE 2024: आज शाम 5 बजे रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कोर देख सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 29, 2024 | 5:59 PM IST

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में की गई। इस साल कक्षा 10वीं में राजस्थान बोर्ड के 93.03 फीसदी छात्र पास हुए हैं। प्रदेश के दौसा जिले की गुड़िया मीना ने 100 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया है।

रिजल्ट कैसे चेक करें?

आप राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [rajeduboard.rajasthan.gov.in] पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको ये करना होगा:

  • वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर “राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024” लिंक ढूंढें और उसे क्लिक करें।
  • नये पेज पर अपना रोल नंबर और जरूरी जानकारी भरें।
  • “सबमिट” बटन दबाएं।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट को ध्यान से देखें और पेज को डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

SMS के जरिए रिजल्ट कैसे चेक करें?

आप अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये करना होगा:

  • अपने मोबाइल में SMS टाइप करें
  • लिखें: RJ10 <स्पेस> आपका रोल नंबर
  • इस मैसेज को 5676750 या 56263 पर भेज दें।
  • जवाब में आपको अपने सभी विषयों के नंबर मिल जाएंगे।

पासिंग मार्क्स क्या हैं?

परीक्षा पास करने के लिए आपको कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। यानी 600 अंकों में से आपको कुल 198 अंक लाने होंगे।

अगर मार्कशीट में कोई गलती हो तो क्या करें?

अगर आपको लगता है कि आपकी मार्कशीट में कोई गलती है, तो आप अपने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करें। वे राजस्थान बोर्ड से संपर्क करेंगे। आप चाहें तो सीधे ईमेल या फोन के जरिए भी RBSE से संपर्क कर सकते हैं।

First Published : May 29, 2024 | 5:07 PM IST