facebookmetapixel
इक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूर

RBSE 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, जानें कैसे करें चेक

RBSE 2024: आज शाम 5 बजे रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कोर देख सकते हैं।

Last Updated- May 29, 2024 | 5:59 PM IST
Rajasthan Board Matric Result

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में की गई। इस साल कक्षा 10वीं में राजस्थान बोर्ड के 93.03 फीसदी छात्र पास हुए हैं। प्रदेश के दौसा जिले की गुड़िया मीना ने 100 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया है।

रिजल्ट कैसे चेक करें?

आप राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [rajeduboard.rajasthan.gov.in] पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको ये करना होगा:

  • वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर “राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024” लिंक ढूंढें और उसे क्लिक करें।
  • नये पेज पर अपना रोल नंबर और जरूरी जानकारी भरें।
  • “सबमिट” बटन दबाएं।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट को ध्यान से देखें और पेज को डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

SMS के जरिए रिजल्ट कैसे चेक करें?

आप अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये करना होगा:

  • अपने मोबाइल में SMS टाइप करें
  • लिखें: RJ10 <स्पेस> आपका रोल नंबर
  • इस मैसेज को 5676750 या 56263 पर भेज दें।
  • जवाब में आपको अपने सभी विषयों के नंबर मिल जाएंगे।

पासिंग मार्क्स क्या हैं?

परीक्षा पास करने के लिए आपको कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। यानी 600 अंकों में से आपको कुल 198 अंक लाने होंगे।

अगर मार्कशीट में कोई गलती हो तो क्या करें?

अगर आपको लगता है कि आपकी मार्कशीट में कोई गलती है, तो आप अपने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करें। वे राजस्थान बोर्ड से संपर्क करेंगे। आप चाहें तो सीधे ईमेल या फोन के जरिए भी RBSE से संपर्क कर सकते हैं।

First Published - May 29, 2024 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट