facebookmetapixel
स्मॉल और मिड कैप फंड का रिटर्न 5 साल में 25% से ज्यादा, लार्ज कैप ने किया निराश; क्यों लुभा रही छोटी कंपनियांं?71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसे

अहान पांडेय-अनीत पड्डा की ‘Saiyaara’ ने पहले ही वीकेंड में कमाए 100 करोड़ रुपये, युवा दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म कृष कपूर (अहान पांडेय) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो संगीत की दुनिया में संघर्ष कर रहा है।

Last Updated- July 22, 2025 | 11:05 PM IST

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ को फिल्म उद्योग की उम्मीदों के मुताबिक ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है। अहान पांडेय और अनीत पड्डा अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘सैयारा’ से कर रहे हैं और जेन जी तथा मिलेनियल दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ती दिख रही है। प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म का संगीत भी दर्शकों को भा रहा है जिसके कारण फिल्म रिलीज होने के पहले ही सप्ताहांत, वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस कमाई ने 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है।

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म कृष कपूर (अहान पांडेय) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो संगीत की दुनिया में संघर्ष कर रहा है वहीं अभिनेत्री (पड्डा) अल्जाइमर बीमारी  से जूझ रही है। इस फिल्म में दो प्रमुख किरदारों के रिश्तों के बीच प्रेम, पीड़ा और यादों के सिलसिले के साथ कहानी आगे बढ़ती है। 

बॉलीवुड में पहली बार कदम रखने वाले अदाकारों ने ‘सैयारा’ में प्रमुख भूमिका निभाई है लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने पहले ही सप्ताहांत में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म कारोबार विश्लेषक गिरीश वानखेड़े को उम्मीद है कि ‘सैयारा’ जल्द ही 200 करोड़ रुपये के स्तर को छू लेगी। वहीं मिराज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक भुवनेश मेंदिरत्ता का मानना है कि फिल्म में 300 करोड़ रुपये तक की कमाई करने की क्षमता है। सिनेपॉलिस इंडिया का मानना है कि दूसरे सप्ताहांत में भी यह फिल्म 60-70 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई कर लेगी। इसी तरह का उत्साह पहले ‘धड़क’, ‘आशिकी 2’ और ‘कहो ना प्यार है’ जैसी फिल्मों के लिए देखा गया था जिनमें नए अभिनेता-अभिनेत्रियों ने काम किया था।

देश के सबसे बड़े सिनेमा हॉल पीवीआर आइनॉक्स का कहना है कि ओपनिंग सप्ताहांत में 15 लाख से अधिक दर्शक फिल्म देखने आए और रविवार को दर्शकों की तादाद 77 फीसदी रही। 

वहीं मिराज सिनेमाज के सिनेमाघरों में करीब 2.5 लाख दर्शकों ने यह फिल्म देखी और पहले सप्ताहांत में दर्शकों की औसत तादाद 60 फीसदी से थोड़ी अधिक थी। 

मूवीमैक्स सिनेमाज में दर्शकों की तादाद एक लाख से ऊपर रही और ओपनिंग सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस कमाई 3 करोड़ रुपये रही। पहले सप्ताहांत में बुकमाईशो ने अपने मंच पर 35 लाख टिकट बेचे जो हाल के महीने में सबसे तेजी से बिकने वाली फिल्म की टिकट साबित हुई। पीवीआर आइनॉक्स, सिनेपॉलिस इंडिया, मिराज सिनेमाज, मूवीमैक्स सिनेमाज और बुकमाईशो के अधिकारियों ने सामूहिक तौर पर यह बात स्वीकार की कि फिल्म उद्योग, बेहतर कहानी, और सिनेमा कारोबार के बलबूते दर्शकों को फिर से थियेटर में वापस ला सकता है। 

सिनेपॉलिस इंडिया के प्रबंध निदेशक देवांग संपत ने कहा, ‘हमने शो बढ़ाए और रात के शो भी बढ़ाए ताकि सैयारा के लिए दर्शकों की बढ़ती मांग पूरी की जा सके। हिंदीभाषी क्षेत्रों के शहरों जैसे कि दिल्ली, जयपुर, भोपाल, पटना और लखनऊ में यह फिल्म सफल रही। पहले हफ्ते में सैयारा देखने वाले दर्शकों की तादाद 10 लाख का आंकड़ा पार कर सकती है।’

वहीं मेंदिरात्ता ने कहा कि फिल्म के शो, उत्तर भारत के शहरों जैसे कि जयपुर, लुधियाना, लखनऊ और पटियाला में हाउसफुल रहे। यह फिल्म 15-30 उम्र वर्ग के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही है और इस उम्र के लोग दोबारा भी फिल्म देखने आ रहे हैं जिससे अंदाजा मिलता है कि इस फिल्म ने दर्शकों पर अपनी भावनात्मक छाप छोड़ी है।

बुकमाईशो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आशीष सक्सेना ने कहा, ‘फिल्म की शुरुआती सफलता से इस बात की पुष्टि होती है कि दर्शकों के बीच भावनात्मक कहानियों की पूरी गुंजाइश है खासतौर पर जब इन कहानियों के साथ अभिनय करने वाले नए प्रतिभाशाली अदाकार हों। अहान पांडेय और अनीत पड्डा ने जेन जी और मिलेनियल दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है। फिल्म का भावपूर्ण संगीत और दिल को छू लेने वाली कहानी ने देश भर के दर्शकों को आकर्षित किया। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई और पुणे फिल्म की टिकट बिक्री में आगे रहे वहीं इसके बाद बेंगलूरु, हैदराबाद तथा कोलकाता का स्थान रहा।’

First Published - July 22, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट