facebookmetapixel
Budget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेटStocks To Watch On February 1: Bajaj Auto से लेकर BoB तक, बजट वाले दिन इन 10 स्टॉक्स पर रखें ख़ास नजरQ3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे

अहान पांडेय-अनीत पड्डा की ‘Saiyaara’ ने पहले ही वीकेंड में कमाए 100 करोड़ रुपये, युवा दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म कृष कपूर (अहान पांडेय) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो संगीत की दुनिया में संघर्ष कर रहा है।

Last Updated- July 22, 2025 | 11:05 PM IST

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ को फिल्म उद्योग की उम्मीदों के मुताबिक ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है। अहान पांडेय और अनीत पड्डा अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘सैयारा’ से कर रहे हैं और जेन जी तथा मिलेनियल दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ती दिख रही है। प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म का संगीत भी दर्शकों को भा रहा है जिसके कारण फिल्म रिलीज होने के पहले ही सप्ताहांत, वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस कमाई ने 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है।

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म कृष कपूर (अहान पांडेय) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो संगीत की दुनिया में संघर्ष कर रहा है वहीं अभिनेत्री (पड्डा) अल्जाइमर बीमारी  से जूझ रही है। इस फिल्म में दो प्रमुख किरदारों के रिश्तों के बीच प्रेम, पीड़ा और यादों के सिलसिले के साथ कहानी आगे बढ़ती है। 

बॉलीवुड में पहली बार कदम रखने वाले अदाकारों ने ‘सैयारा’ में प्रमुख भूमिका निभाई है लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने पहले ही सप्ताहांत में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म कारोबार विश्लेषक गिरीश वानखेड़े को उम्मीद है कि ‘सैयारा’ जल्द ही 200 करोड़ रुपये के स्तर को छू लेगी। वहीं मिराज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक भुवनेश मेंदिरत्ता का मानना है कि फिल्म में 300 करोड़ रुपये तक की कमाई करने की क्षमता है। सिनेपॉलिस इंडिया का मानना है कि दूसरे सप्ताहांत में भी यह फिल्म 60-70 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई कर लेगी। इसी तरह का उत्साह पहले ‘धड़क’, ‘आशिकी 2’ और ‘कहो ना प्यार है’ जैसी फिल्मों के लिए देखा गया था जिनमें नए अभिनेता-अभिनेत्रियों ने काम किया था।

देश के सबसे बड़े सिनेमा हॉल पीवीआर आइनॉक्स का कहना है कि ओपनिंग सप्ताहांत में 15 लाख से अधिक दर्शक फिल्म देखने आए और रविवार को दर्शकों की तादाद 77 फीसदी रही। 

वहीं मिराज सिनेमाज के सिनेमाघरों में करीब 2.5 लाख दर्शकों ने यह फिल्म देखी और पहले सप्ताहांत में दर्शकों की औसत तादाद 60 फीसदी से थोड़ी अधिक थी। 

मूवीमैक्स सिनेमाज में दर्शकों की तादाद एक लाख से ऊपर रही और ओपनिंग सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस कमाई 3 करोड़ रुपये रही। पहले सप्ताहांत में बुकमाईशो ने अपने मंच पर 35 लाख टिकट बेचे जो हाल के महीने में सबसे तेजी से बिकने वाली फिल्म की टिकट साबित हुई। पीवीआर आइनॉक्स, सिनेपॉलिस इंडिया, मिराज सिनेमाज, मूवीमैक्स सिनेमाज और बुकमाईशो के अधिकारियों ने सामूहिक तौर पर यह बात स्वीकार की कि फिल्म उद्योग, बेहतर कहानी, और सिनेमा कारोबार के बलबूते दर्शकों को फिर से थियेटर में वापस ला सकता है। 

सिनेपॉलिस इंडिया के प्रबंध निदेशक देवांग संपत ने कहा, ‘हमने शो बढ़ाए और रात के शो भी बढ़ाए ताकि सैयारा के लिए दर्शकों की बढ़ती मांग पूरी की जा सके। हिंदीभाषी क्षेत्रों के शहरों जैसे कि दिल्ली, जयपुर, भोपाल, पटना और लखनऊ में यह फिल्म सफल रही। पहले हफ्ते में सैयारा देखने वाले दर्शकों की तादाद 10 लाख का आंकड़ा पार कर सकती है।’

वहीं मेंदिरात्ता ने कहा कि फिल्म के शो, उत्तर भारत के शहरों जैसे कि जयपुर, लुधियाना, लखनऊ और पटियाला में हाउसफुल रहे। यह फिल्म 15-30 उम्र वर्ग के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही है और इस उम्र के लोग दोबारा भी फिल्म देखने आ रहे हैं जिससे अंदाजा मिलता है कि इस फिल्म ने दर्शकों पर अपनी भावनात्मक छाप छोड़ी है।

बुकमाईशो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आशीष सक्सेना ने कहा, ‘फिल्म की शुरुआती सफलता से इस बात की पुष्टि होती है कि दर्शकों के बीच भावनात्मक कहानियों की पूरी गुंजाइश है खासतौर पर जब इन कहानियों के साथ अभिनय करने वाले नए प्रतिभाशाली अदाकार हों। अहान पांडेय और अनीत पड्डा ने जेन जी और मिलेनियल दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है। फिल्म का भावपूर्ण संगीत और दिल को छू लेने वाली कहानी ने देश भर के दर्शकों को आकर्षित किया। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई और पुणे फिल्म की टिकट बिक्री में आगे रहे वहीं इसके बाद बेंगलूरु, हैदराबाद तथा कोलकाता का स्थान रहा।’

First Published - July 22, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट