निर्देशक नाग अश्विन की 3D साई-फाई फिल्म “कल्कि 2898 AD” ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में रिलीज के पहले ही हफ्ते में 555 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े एक्टर हैं।
पहले ‘प्रोजेक्ट के’ नाम से जानी जाने वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को हिंदू महाकाव्य महाभारत और साइंस फिक्शन के फ्यूजन के रूप में पेश किया गया है और इसका निर्माण व्याजयंती मूवीज द्वारा किया गया है।
व्याजयंती मूवीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए, कैप्शन के साथ उन्होंने लिखा: 555 करोड़ रुपये और काउंटिंग ‘सबसे बड़ी ताकतें’ वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर हावी हो रही हैं, धीमे होने का नाम नहीं ले रहीं #Kalki2898AD #EpicBlockbusterKalki @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD @saregamaglobal @saregamasouth.
फिल्म को छह भाषाओं: तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में दुनिया भर में रिलीज़ किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के हिंदी वर्शन ने भारत में पहले वीकेंड में 115 करोड़ रुपये की कमाई की।
अमेरिका में फिल्म को रिलीज़ करने वाली कंपनी के मुताबिक़, “कल्कि 2898 एडी” ने वहां 10.5 मिलियन डॉलर कमाकर उत्तरी अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म में दिशा पाटनी, सस्वता चटर्जी और शोभना भी हैं। खबरों के अनुसार यह फिल्म भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है।