मनोरंजन

Oscars 2024: 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की डेट का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां होगा

Published by
भाषा
Last Updated- April 25, 2023 | 4:58 PM IST

अकादमी पुरस्कार अगले साल 10 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों ने यह घोषणा की है। ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने सोमवार देर रात अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में यह खबर साझा की।

अकादमी ने बयान में कहा, ‘‘ ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ और एबीसी आज घोषणा करता है कि 96वां ऑस्कर पुरस्कार समारोह 10 मार्च 2024 (रविवार को) को आयोजित किया जाएगा। पुस्कार समारोह ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर से एबीसी और दुनिया भर के 200 से अधिक क्षेत्रों में सीधे प्रसारित किया जाएगा।’’

इस साल ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर और तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता था।

First Published : April 25, 2023 | 4:58 PM IST