Hailey Bieber welcomes first baby with Justin
जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर ने बेटे को जन्म दिया है। दंपति ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जस्टिन (30) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में बेटे जैक ब्लूज बीबर के जन्म की जानकारी साझा की। पोस्ट की गई तस्वीर में हैली का हाथ और नवजात शिशु का पैर दिखाई दे रहा है। हैली (27) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट को फिर से साझा किया।
जस्टिन, ‘लव मी’, “सॉरी’, ‘यमी’ और ‘पीचेज़’ जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं, जबकि हैली एक मॉडल हैं। जस्टिन और हैली 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे।