मनोरंजन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 09, 2023 | 11:32 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन और जाने-माने डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च की सुबह निधन हो गया है। इस बारे में अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी और श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘जानता हूं मृत्यु ही अंतिम सच है, लेकिन, अपने सबसे जिगरी दोस्त के बारे में यही लिखूंगा, ऐसा कभी सोचा नहीं था।’

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम।

13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में जन्में सतीश कौशिक ने फिल्मों में बतौर कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता के रूप में काम किया। बतौर अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक को 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के नाम से पहचान मिली। इसके बाद पप्पू पेजर जैसा कैरेक्टर काफी मशहूर हुआ। इसके बाद कई फिल्मों में बतौर कमोडियन उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।

First Published : March 9, 2023 | 8:32 AM IST