बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ज्लद ही बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट घोषित करने वाला है। नतीजे के आते ही स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड परीक्षा 12वीं का परिणाम 18 मार्च तक घोषित होने की संभावना है।
खबरों के मुताबिक, टॉपर्स की कॉपियां फिर से चेक की जा रही हैं, जिसके कारण परिणाम घोषित होने में समय लग रहा है।
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के छात्रों को ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों पर आपत्ति दर्ज कराने का समय 06 मार्च तक दिया था। खबरों के अनुसार, कॉपी चेकिंग का काम लगभग पूरा हो गया है, अब नतीजे किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं। बिहार बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ रिलीज करेगा। BSEB बोर्ड परीक्षा के परिणाम, पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा।
हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसलिए छात्रों से निवेदन है कि आधिकारिक पुष्टी के लिए ऑफिशियल साइट पर नजर रखें।
इस साल, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी से शुरू हुई थीं और 11 फरवरी, 2023 को समाप्त हो गई थीं। इस साल, लगभग 13.18 लाख स्टूडेंट्स ने बिहार में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में इंटर की परीक्षा दी थी।